Advertisment

MP Congress : सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करेंगी कांग्रेस, आंदोलन के लिए गठित की गई कमेटी

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस MP Congress  बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

author-image
Bansal News
MP Congress : सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करेंगी कांग्रेस, आंदोलन के लिए गठित की गई कमेटी

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस MP Congress  बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। जिसके तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 20 जनवरी को सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव का सकते है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि आंदोलन के लिए कमलनाथ ने कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि कांगेेस किसान आंदोलन के समर्थन में भोपाल की सड़कों पर उतरेंगी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम और गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ रहें है। कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करने की तैयारी मेें है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस आंदोलन का मैनेजमेंट पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, आरिफ अकील, राजीव सिंह,अवनीश भार्गव कैलाश मिश्रा और अरुण श्रीवास्तव करेंगे।

Advertisment

स्थागित ​हो गई थी विधानसभा
गौरतलब है कि 28 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होना था। शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन कांग्रेस नेता विधानसभा का घेराव करने की तैयारी मेें थे। कृषि कानून के विरोध MP Vidhan Sabha में विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर विधानसभा का घेराव करने वाले थे,लेकिन बाद मेें विधानसभा का शीतकालीन स्थागित हो गया था।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi mp congress kamal nath former CM Kamal Nath mp congress list mp congress news bhopal kamal nath statement mp congress news today news Congress Protest Day: MP Congress MP congress Maun Dharna mp congress news today mp congress youth news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें