विदिशा: एक्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी जमीनी कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का बड़ा बयान नए प्रदेश प्रभारी ने फिर छेड़ा बिकने का राग जो डर गए, वो चले गए: हरीश चौधरी जो बिक गए, वो चले गए: हरीश चौधरी जो मजबूत हैं, वो कांग्रेस में डटे हुए हैं: हरीश चौधरी ‘कांग्रेस में मजबूत कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है’