MP Congress Committee Meeting: भोपाल में दो दिन तक प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को बैठक के दूसरे दिन पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के निर्णयों पर चर्चा हुई। इसके बाद शाम को पार्टी ने प्रदेश के 70 संगठनात्मक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में रोड पार्किंग फ्री नहीं: नगर निगम घंटे के हिसाब से वसूल करेगा पैसे, इन जगहों पर खड़े कर सकेंगे वाहन
कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा है, और यह अब स्पष्ट हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अडाणी के शेयरों में जिस तरह से वृद्धि हुई है और जनता को भ्रमित किया गया है, इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी प्रवक्ता अडाणी के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं।
अडाणी और मोदी सरकार का रिश्ता बहुत गहरा: पटवारी
पटवारी ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में अडाणी से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार हुआ है और अधिकारियों द्वारा लिए गए पैसे का खुलासा एफबीआई ने किया है। पटवारी ने कहा कि अडाणी और मोदी सरकार का रिश्ता बहुत गहरा है, और सारे लाभकारी कार्य अडाणी और उनके सहयोगियों को दिए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा से संबंधित सौदे हों या मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन का मामला, देश के बड़े काम अडाणी को ही सौंपे जा रहे हैं। इतने बड़े मामलों के सामने आने के बावजूद ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।
सभी लाभकारी काम अडाणी को सौंपे जा रहे: सिंह
वहीं प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने कहा कि कुछ विशेष व्यक्तियों को देश का सारा धन दिया जा रहा है, और यह अब सिद्ध हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी के शेयरों में जिस प्रकार से बढ़ोतरी की गई और जनता को भ्रमित करने की साजिश की गई, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जिम्मेदार है।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, और अधिकारियों द्वारा लिए गए पैसों का खुलासा एफबीआई ने किया है। जितेंद्र भंवर सिंह ने अडाणी और मोदी सरकार के रिश्ते को “चोली दमन” जैसा बताते हुए यह दावा किया कि सभी लाभकारी काम अडाणी और उनके सहयोगियों को सौंपे जा रहे हैं।
बैठक के दूसरे दिन हुआ हंगामा
इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी और नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटाए जाने और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच बैठक से बाहर जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
यह भी पढ़ें: MP News: मंत्री Kailash Vijayvargiya की नेताओं को बड़ी सीख, बंसल न्यूज के कार्यक्रम में कही ये बात