भोपाल। MP Congress. इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के दिल्ली हेडक्वार्टर में कांग्रेस के बड़े लीडर्स जुटेंगे। बैठक में कांग्रेस के सभी महासचिव और प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इसमें 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
एमपी कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल
एमपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब एमपी कांग्रेस (MP Congress) लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी कर रही है। बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
संबंधित खबर:Raipur News: मां-पिता और बेटी ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटकती मिली तीनों की लाश; कांग्रेस करेगी जांच
कार्यकारिणी के गठन पर होगी चर्चा
इस बड़ी बैठक में एमपी (MP Congress) में जीत के फॉर्मूले की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी सीनियर लीडर्स के बीच चर्चा हो सकती है।
एमपी से होकर गुजरेगी न्याय यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगी। इस यात्रा को लेकर भी एमपी कांग्रेस (MP Congress) के नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रणनीति बनाने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
UP News: अयोध्या राम मंदिर-सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने दो को किया गिरफ्तार
Delhi CM News: “अरविंद केजरीवाल को ED आज कर सकती है गिरफ्तार”, AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता