Advertisment

MP Congress: बड़वानी कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष को हटाया, BJP में जाने की अटकलों के बीच PCC चीफ ने की कार्रवाई

MP Congress: बड़वानी कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष को हटाया, BJP में जाने की अटकलों पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने की कार्रवाई

author-image
Sanjeet Kumar
MP Congress: बड़वानी कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष को हटाया, BJP में जाने की अटकलों के बीच PCC चीफ ने की कार्रवाई

   हाइलाइट्स

  • संगठनात्‍मक कार्यों में निष्क्रिय रहते थे  बड़वानी कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष
  • बीजेपी में शामिल होने की चर्चा  के बाद संगठन स्‍तर पर की कार्रवाई
  • पूर्व में भी दो जिलाध्‍यक्ष  छोड़ चुके हैं कांग्रेस पार्टी, बीजेपी में शामिल
Advertisment

भोपाल। MP Congress: कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्‍ट्रीय कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दिया है।

इधर मध्‍य प्रदेश में भी कांग्रेस नेता लगातार पार्टी से त्‍याग पत्र दे रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस ने नया फार्मुला निकाल लिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1757444861320425784?s=20

जिस नेता या पादाधिकारी के किसी अन्‍य दल में जाने की अटकलें चल रही हों, उसे अब पार्टी पद से हटा रही है, या निष्‍कासित कर बाहर कर रही है।

Advertisment

प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) कमेटी के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर संगठन प्रभारी ने बड़वानी कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष को पद से हटा दिया है।

इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

संबंधित खबर:Appointment Cancel In MP: निगम-मंडलों में‌ सभी अध्यक्ष- उपाध्यक्षों‌ को हटाया, शिवराज सरकार ने की थीं ये राजनीतिक नियुक्तियां

   संगठन में थे निष्क्रिय

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के उपाध्‍यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बड़वानी जिला कांग्रेस  अध्‍यक्ष को पत्र जारी किया है।

Advertisment

जिसमें लिखा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष के निर्देशानुसार वीरेंद्र सिंह राठौर को  पद से मुक्‍त किया है।

पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्‍मक दिशा-निर्देशों के परिपालन में आपके द्वारा लगातार निष्क्रियता दिखाई है।

आपके लगातार निष्क्रिय रहने से वीरेंद्र सिंह को पद से मुक्‍त कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

   बीजेपी में शामिल हो सकते हैं राठौर

बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्‍यक्ष की कार्रवाई के बाद बड़वानी कांग्रेस (MP Congress) अध्‍यक्ष बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

बड़वानी कांग्रेस (MP Congress) जिलाध्‍यक्ष के  कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चा चल रही थी।  इन्‍ही अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्‍हें पद से मुक्‍त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह राठौर 14 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

संबंधित खबर:Top Hindi News Today:  हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद: दुबई में पीएम मोदी का संबोधन

   दो जिलाध्‍यक्षों ने पहले ही पार्टी छोड़ी

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में कांग्रेस (MP Congress) के दो जिलाध्यक्ष पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

विदिशा और जबलपुर के शहर अध्यक्ष भी बीजेपी का हाथ थाम चुके हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें