Advertisment

MP: कोरोना से मौत पर परिवार को मुआवजा, नियम के अनुसार अलग-अलग फॉर्मेट में करने होंगे आवेदन

MP: कोरोना से मौत पर परिवार को मुआवजा, नियम के अनुसार अलग-अलग फॉर्मेट में करने होंगे आवेदन MP: Compensation to the family on death due to corona, applications will have to be made in different formats according to the rules nkp

author-image
Bansal Digital Desk
MP: कोरोना से मौत पर परिवार को मुआवजा, नियम के अनुसार अलग-अलग फॉर्मेट में करने होंगे आवेदन

भोपाल। कोरोना वायरस ने लाखों लोगों के सिर से माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या दोस्त का साया छीन लिया है। लोग एक दूसरे को असमय छोड़कर काल के गाल में समा गए। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना से जान गवाने वालों के परिवार को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में अब सरकार ने मुआवजा के लिए एक क्लेम फॉर्मेट को जारी किया है। राज्य सरकार ने आवेदन के लिए दो अलग-अलग फॉर्मेट जारी किए हैं।

Advertisment

पहला फॉर्मेट

इस फॉर्म को आप तभी भरेंगे जब आपके पास कोरोना से मौत का प्रमाण पत्र होगा। यानी कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आप इस फॉर्म में भरकर मुआवजा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं।

corona compensation Form

दूसरा फॉर्मेट

दूसरे फॉर्मेट के तहत वे लोग फॉर्म भर सकते हैं, जिनके पास सिर्फ जांच रिपोर्ट है, लेकिन मौत के कारण का कोई प्रमाण नहीं है। ऐसे लोग इस फॉर्म को भरकर मुआवजा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि इस फॉर्मेट के लिए सरकार की ओर से एक स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की अध्यक्षता कलेक्टर करेंगे। जांच और विचार के बाद कमेटी मृतक के परिवार को एक प्रमाण पत्र जारी करेगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि पीड़ित मुआवजे का हकदार है या नहीं।

corona compensation Form

हजारों लोगों के पास नहीं है सर्टिफिकेट

गौरतलब है कि अब मुआवजा पाने के लिए डेथ सर्टिफिकेट में कोविड से मौत दर्ज होना जरूरी नहीं है। पीड़ित को मुआवजा देना है या नहीं, यह कमेटी अपने विवेक से तय करेगी। समिति को 30 दिनों के भीतर फैसला लेना होगा और यह नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों में राज्य में अब तक कोरोना की पहली और दूसरी लहर से कुल 10,526 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन सर्टिफिकेट में उनका जिक्र नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार ने उन लोगों को भी मुआवजा देने के वैकल्पिक तरीकों का इंतजाम किया है।

Advertisment

corona compensation Form

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मुआवजे की घोषणा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि जिनकी मौत कोरोना के कारण हुई है, उनके परिवारों को सरकार मुआवजा दे। हालांकि यह मुआवजा कितना होगा, कोर्ट ने केंद्र सरकार से खुद फैसला करने को कहा था। ऐसे में केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

यहां करें आवेदन

आप इस फॉर्म को कलेक्ट्रेट कार्यालय या जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) ऑफिस में जमा करा सकते हैं।

covid19 कोरोना वायरस covid 19 hindi news coronavirus कोरोना की खबरें कोविड19 madhya pradesh supreme court covid bhopal news news in hindi COVID deaths india news in hindi Latest India News Updates covid 19 news Central government corona death केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट verdict CORONA CASE कोरोना केस मुआवजा compensation supreme court news live updates कोरोना डेथ covid 19 Death centre Claim Money corona compensation corona compensation Form covid victims covid victims compensation एसडीआरएफ फंड कोविड से मौत कोविड-19 डेथ मुआवजा राशि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें