MP Compassionate Appointment: मध्यप्रदेश में पहली बार पंचायतकर्मियों को दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। विदिशा जिले के 10 युवाओं को भोपाल में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। यह प्रक्रिया अब प्रदेश की अन्य जिला पंचायतों में भी लागू की जाएगी, क्योंकि कई जिलों में पंचायत सचिवों के पद खाली पड़े हुए हैं।
सरकार ने पिछले साल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति की अनुमति दी थी। 21 जून 2024 को इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके बाद प्रदेश की सभी जिला पंचायतों ने रिक्त पदों की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी।
पहले उसी जिले में मिलती थी नियुक्ति
विदिशा जिले के पंचायत सचिव के आश्रितों को प्रदाय की गई अनुकम्पा नियुक्ति,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर एवं सी.ई.ओ. @riturajias ने जिला पंचायत सभाकक्ष में नवांगत सचिवों को प्रदाय किये नियुक्ति पत्र।@minprdd @CollectorBhopal @jdjsbhopal pic.twitter.com/swXRUYAUCd
— Zila Panchayat Bhopal (@BhopalCeo) January 20, 2025
पहले अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया में बहुत देरी होती थी। जिस जिले में पद खाली होता था, उसी जिले में अनुकंपा नियुक्ति होती थी। इससे युवाओं को सालों तक इंतजार करना पड़ता था और उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ता था।
अब दूसरे जिले में नियुक्ति
यदि किसी जिले में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पद रिक्त नहीं है, तो अब यह नियुक्ति दूसरे जिले में दी जा सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में पंचायत सचिव के पद खाली हैं। इन जिलों में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्तियां दी जा रही हैं। भोपाल से इसकी शुरुआत हुई इसके बाद अन्य जिलों में भी इस तरह नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: जहां नहीं पहुंचता सूरज वहां से निकली प्रतिभा: पातालकोट में रहने वाले इस लड़के ने किया कमाल, अब बनेगा डिप्टी कलेक्टर
10 युवाओं को मिली पंचायत सचिव की नियुक्ति
जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, सीईओ सिंह और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में 10 युवाओं को नियुक्ति आदेश सौंपे गए। इन नियुक्ति पाने वालों में रूद्रेश रघुवंशी, प्रदीप कुमार रघुवंशी, अनुपमा तिवारी, अरबाज खान, शैलेंद्र बघेल, मनोज कुमार शर्मा, नेहा गुप्ता, अभय बघेल, अनुराधा शर्मा और प्रशांत बघेल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक