Advertisment

MP College Admission: कॉलेजों में प्रवेश का आखिरी मौका, UG-NCTE कोर्स के लिए CLC चरण घोषित,16 से मिलेगी सीटों की जानकारी

MP College CLC Admission: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए शासकीय और निजी कॉलेजों में स्नातक प्रवेश के लिए 16 से 31 जुलाई तक एक अतिरिक्त CLC चरण की घोषणा की है। जानें पूरी प्रक्रिया और NCTE पाठ्यक्रमों की समय-सारणी।

author-image
BP Shrivastava
MP College Admission

MP College Admission

हाइलाइट्स

  • UG कोर्सेस में प्रवेश के लिए CLC की घोषणा
  • इसके तहत 16 से 31 जुलाई तक होंगे प्रवेश
  • छात्रों को कॉलेज में प्रवेश का अंतिम मौका
Advertisment

MP College CLC Admission: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी अशासकीय कॉलेजों में स्नातक (UG) कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक अतिरिक्त CLC (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) चरण की घोषणा की है। यह चरण 16 से 31 जुलाई तक आयोजित होगा, जिससे छात्रों को प्रवेश का एक और मौका मिलेगा।

एडमिशन की प्रोसेस

जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई से प्रतिदिन एडमिशन पोर्टल पर महाविद्यालय की रिक्त सीटों का प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र इन रिक्त सीटों पर सीधे कॉलेज में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे तक पंजीयन और विकल्प चयन किया जा सकेगा, जिसका सत्यापन हेल्प सेंटर द्वारा शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

इसके बाद मेरिट सूची शाम 5 बजे जारी होगी, जिसके 24 घंटे के भीतर छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। फीस जमा न करने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा और री चॉइस करनी पड़ेगी। यह प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP High Court Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की नियुक्ति, जजों की संख्या हुई 34

NCTE कोर्सेस में प्रवेश की समय सारणी

  • ऑनलाइन आवेदन: 15 से 18 जुलाई
  • दस्तावेज सत्यापन: 15 से 19 जुलाई
  • मेरिट सूची प्रकाशन: 21 जुलाई
  • सीट आवंटन: 23 जुलाई
  • भौतिक सत्यापन एवं लिंक इनिशिएट: 23 से 25 जुलाई
  • प्रवेश शुल्क भुगतान: 23 से 26 जुलाई
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

NEET-UG बिजली गुल मामला: हाईकोर्ट का फैसला-दोबारा नहीं होगा एग्जाम, अब 75 स्टूडेंट सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, रिजल्ट भी जारी

NEET-UG Power Cut Case

NEET-UG Power Cut Case: NEET UG बिजली गुल मामले में सोमवार, 14 जुलाई को हाईकोर्ट ने NTA (National Testing Agency) की रिट अपील मंजूर करते हुए प्रभावित 75 से ज्यादा स्टूडेंट्स की याचिकाएं खारिज कर दीं। इस मामले में NTA की रिट अपील पर 10 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट के फैसले के बाद NTA ने इन 75 छात्रों को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

madhya pradesh college admission MP College CLC Admission MP UG Admission 2025-26 CLC Round MP MP Higher Education UG Admission NCTE Course Admission MP mp college clc 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें