भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कॉलेज के छात्रों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश में अब कॉलेज की परीक्षाएं MP College Exam 2021 ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन ही होंगी। इसको लेकर जल्द ही फॉर्मूला भी तैयार कर लिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि अब कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन Offline College Exam ही ली जाएंगी। इसे लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालयों द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं इस संबंध में कॉलेजों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढें:- Mp school: स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला! इस बार फिर नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं
जल्द तैयार होगा फॉर्मूला
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुलाई जाएगी जहां ऑफलाइन परीक्षा को लेकर फॉर्मूला तैयार या जाएगा। बता दें कि कई दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं मिलने के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर जाकर ही परीक्षा देनी होगी।