Advertisment

MP College Admission : पसंद नहीं आने पर 20 अक्टूबर तक छात्र बदल सकते हैं कॉलेज

author-image
Preeti Dwivedi
MP College Admission :  पसंद नहीं आने पर 20 अक्टूबर तक छात्र बदल सकते हैं कॉलेज

नई दिल्ली। एमपी MP में कॉलेज में MP College Admission एडमीशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। mp breaking news  दरअसल य​दि आपने किसी कॉलेज में hindi news एडमिशन लिया है और mp hindi news आपको वह कॉलेज पसंद नहीं है। तो आप इसे बदल सकते हैं। दरअसल विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि यदि एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज पसंद नहीं आया है तो वे 20 अक्टूबर तक अपने कॉलेज बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले यूजी व पीजी के विद्यार्थियों के लिए कालेज स्थानांतरण और शिक्षकों को ई-कंटेंट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। संबंधित कालेजों के प्राचार्य से सहमति के आधार पर स्थान रिक्त होने की स्थिति में छात्र को स्थानांतरित किया जाएगा।

Advertisment

देना होगा लिखित आवेदन —
आपको बता दें जो भी छात्रा यूजी UG और पीजी PG में कॉलेज में बदलाव चाहते हैं तो कालेज बदलने का कारण बताते हुए हुए इन्हें एक लिखित आवेदन देना होगा। इसके बाद संबंधित कालेजों के प्राचार्य से सहमति के आधार पर स्थान रिक्त होने की स्थिति में छात्र को स्थानांतरित किया जाएगा। इतना ही नहीं जिस कॉलेज में आप ट्रांसफर होता है तो उस कॉलेज के प्राचार्य की सहमति भी जाएगी। यानि दोनों कॉलेजों की अनुमति जरूरी होगी। संबंधित कालेज में सीट खाली होने पर स्थानांतरण हो सकेंगे। एक कालेज में एक ही पाठ्यक्रम में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर रिक्त स्थान अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh topnews mp news in hindi bhopal madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar MP College Admission College Admission in Bhopal College Admission in MP College Change option
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें