हाइलाइट्स
-
छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन का अंतिम मौका
-
स्पेशल CLC राउंड के तहत 6 सितंबर तक एडमिशन
-
खाली सीटों पर पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश
MP College Admission 2025 Last Chance: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस में एडमिशन के लिए अब अंतिम मौका दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पेशल सीएलसी राउंड (Special College Level Counselling Round ) की घोषणा की है, जिसमें छात्र पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे। स्पेशल सीएलसी राउंड में 6 सितंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर एडमिशन लेना अनिवार्य है। इसके बाद कॉलेज में प्रवेश मान्य नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक, यह सीएलसी चरण 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान छात्र सीधे संबंधित कॉलेज पहुंचकर खाली सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे।
छात्रों के लिए अंतिम मौका
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि यह कॉलेजों में प्रवेश का अंतिम चरण होगा। इसमें छात्र केवल रजिस्टर्ड सीट पर ही प्रवेश ले सकेंगे। स्टूडेंट अपने लॉगिन और कॉलेज लॉगिन से अवेलेबल सीट की जानकारी देख पाएंगे। अगर किसी कॉलेज में सीट खाली है तो छात्र सीधे वहां पहुंचकर फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
एक कॉलेज में ही मिलेगा मौका
नए रजिस्टर्ड छात्र केवल एक ही कॉलेज में पंजीयन कर सकेंगे। हेल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद फीस जमा करते ही उसी दिन प्रवेश मिल जाएगा। इसके अलावा मेजर और माइनर विषयों के चयन की पात्रता विश्वविद्यालय अपने स्तर पर तय करेंगे। कॉलेज प्राचार्य संबंधित विश्वविद्यालय से समन्वय कर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
खाली सीटें भरने के लिए उठाया कदम
पिछले राउंड्स में जिन छात्रों को मनचाहा कॉलेज या विषय नहीं मिल पाया, उनके लिए यह आखिरी मौका है। खासतौर पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर खाली सीटों को भरने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है।