/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-COLLEGE-ADMISSION-2.jpg)
MP College Admission 2023: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए मणिपुर राज्य के स्टूडेंट्स को छूट दी है। इसके तहत एडमिशन के लिए मणिपुर के छात्र ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में निर्देश जारी कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी परिपत्र में एमपी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों को मणिपुर के छात्रों से ऑफलाइन मोड में नामांकन फॉर्म स्वीकार करने को कहा गया है। एमपी के कॉलेजों में सभी प्रकार के एडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आयोजित होती है।
इस वजह से छात्र नहीं कर पाए रजिस्ट्रेशन
हर वर्ष मणिपुर के छात्र एमपी के कॉलेजों में दाखिला लेते हैं, लेकिन इस साल मई के प्रथम सप्ताह में मणिपुर में हिंसा होने के कारण वहां का इंटरनेट बाधित कर दिया था। जिसके कारण छात्र एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे।
मणिपुर के खिलाड़ी भी लेते हैं दाखिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारीयों का कहना है कि इन छात्रों में मणिपुर के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश राज्य के खेल अकादमियों में दाखिला लेते हैं और बहुत सारे छात्र यहां के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में बढ़ चढ़कर एडमिशन लेते हैं। ऐसे छात्र जो मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अब ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
नीट यूजी की परीक्षा में भी हुई थी देरी
बता दें कि हिंसा के कारण मणिपुर में नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन मणिपुर में देर से की गई थी। सभी राज्यों में NEET UG की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी, जबकि मणिपुर में 6 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा भी वहां बाद में आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Weather Alert: लगातार जारी है जोरदार बारिश का सिलसिला, जनजीवन अस्त-व्यस्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें