MP College Admission 2023: आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं। वहीं मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 25 मई से epravesh.mponline.gov.in पर शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये जानकारी दी है। उनके मुताबिक प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन शुरू होंगे।
प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
मध्य प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया में मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी। इसके लिए स्टूडेंट को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की जरूरत भी नहीं होगी। वहीं इस साल स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिये भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
लाड़ली लक्ष्मी को 25 हजार और शिक्षण शुल्क में छूट
राज्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस वर्ष लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को स्नातक में प्रवेश लेने पर 2 समान किस्तों में 25हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का शिक्षण शुल्क उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
जानिए पूरा एडमिशन का शेड्यूल
– यूजी और पीजी में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू होगा और 26 जून तक चलेगा।
– इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी।
– 25 मई से 12 जून एवं 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी।
– ऑनलाइन पंजीयन में महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा।
– वहीं पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक त्रुटि सुधार का समय मिलेगा।
– पहली चरण की सीट आवंटन 19 जून और पीजी 20 जून को किया जाएगा।
– 19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक शुल्क जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें:
MP Weather: क्या नौतपा की शुरूआत होगी बारिश के साथ, भोपाल में 25 से 28 मई तक तेज बारिश
MI VS LSG: लखनऊ की करारी हार, फाइनल से बस एक कदम दूर मुंबई
<< MP College Admission 2023, MP College Admission Start, MP College, MP me aaj se shuru hue college ke admission, shuru hue Admission MP