/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Coldrif-Syrup-Case.webp)
Coldrif Syrup Case
हाइलाइट्स
- नागपुर के अस्पतालों में सीएम का दौरा
- ​तमिलनाडु सरकार को बताया लापरवाह
- तमिलनाडु सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
MP Coldrif Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना में दम तोड़ रहे मासूम बच्चों के मामले में गुरुवार, 9 अक्टूबर, 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव खुलकर बोले।
नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि अमानक कफ सिरप मामले में मध्यप्रदेश पीड़ित और प्रभावित पक्ष है, जिसका खामियाजा तमिलनाडु सरकार की लापरवाही के कारण भुगतना पड़ा है। जहां दवाई बनी है। प्रदेश की टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन तमिलनाडु सरकार से सहयोग नहीं मिला। दवाई की कंपनी जहां होती है, वहां सख्ती से जांच होना चाहिए। लाइसेंस कैसे दोबारा दिया। हमारी सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है।
बीमार बच्चों के परिजन से मिले CM
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विभिन्न उन अस्पतालों का दौरा किया और जहां छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा के किडनी फेलियर से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बच्चों के परिजन से भी भेंट कीं और आश्वस्त किया कि इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
इलाज का पूरा खर्च देगी सरकार
डॉ. यादव ने अस्पताल के डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और सख्त निर्देश दिए कि बच्चों के उपचार में कोई कमी न हो और उन्हें हर संभव चिकित्सकीय सुविधा तुरंत मिले। सीएम यादव ने कहा- इलाज के खर्च के चिंता न करें, पूरा खर्च सरकार देगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CM Protocol: सीएम प्रोटोकॉल में बड़ा बदलाव, अब हर बात को नहीं मान सकेंगे घोषणा, कलेक्टर को CM ऑफिस लेना होगी मंजूरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Protocol.webp)
MP Chief Minister Mohan Yadav Protocol Collector CM Office: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसके मुताबिक, अब मुख्यमंत्री की हर बात को घोषणा नहीं मान सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर को सीएम ऑफिस से मंजूरी लेना होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें