Advertisment

MP Cough Syrup Case: कटारिया फार्मा ने बिना परमिशन गोदाम में रखा था दवाओं का स्टॉक, जबलपुर से भेजे गए सिरप निकले दूषित

मध्य प्रदेश में कफ सिरप कांड में जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल के खिलाफ जांच जारी है। शनिवार की प्रशासन ने फर्म के ऑफिस और गोदाम की जांच की। जांच में सामने आया कि गोदाम में बिना परमिशन के दवाओं का स्टॉक रखा था।

author-image
Vikram Jain
MP Cough Syrup Case: कटारिया फार्मा ने बिना परमिशन गोदाम में रखा था दवाओं का स्टॉक, जबलपुर से भेजे गए सिरप निकले दूषित

हाइलाइट्स

  • कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड में प्रशासन की कार्रवाई।
  • जबलपुर में कटारिया फार्मा के खिलाफ जांच जारी।
  • गोदाम में दवाओं का स्टॉक रखने की नहीं ली थी अनुमति।
Advertisment

MP Cough Syrup Children Deaths Case: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के बाद सरकार और प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। छिंदवाड़ा और बैतूल में कफ सिरप पीने के बाद किडनी संक्रमण से अब तक 25 बच्चों की जान जा चुकी है। अब मामले में जबलपुर के कटारिया फार्मास्युटिकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। कफ सिरप और अन्य दवाओं का स्टॉक रखने वाली फर्म कटारिया फार्मास्युटिकल के ऑफिस और गोदामों पर शनिवार को जांच की गई। इसी फार्मा से छिंदवाड़ा में दवा की सप्लाई की गई थी। वहीं जबलपुर से भेजे गए सिरप के सैंपलों में भी दूषित केमिकल की पुष्टि हुई है।

खाद्य एवं औषधि विभाग ने शनिवार को फार्मा के ऑफिस में खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की। जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई। जांच में सामने आया है कि फर्म ने प्रशासन से गोदाम में दवाओं का स्टॉक रखने की अनुमति नहीं ली थी। साथ ही फर्म से कोल्ड्रिफ कफ सिरप के 26 सैंपल जो जांच के लिए भेजे थे, वह अमानक पाए गए है,सिरप की डाईएथिलीन ग्लायकॉल पाया गया है। अब प्रशासन ने फर्म का ऑफिस और गोदाम सील करते हुए नोटिस थमाया है।

दुकान-गोदाम निरीक्षण में मिलीं गंभीर खामियां

दरअसल, शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्युटिकल के दुकान और गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्म संचालक ने दुकान का लाइसेंस और कुछ अन्य दस्तावेज तो प्रस्तुत कर दिए, लेकिन गोदाम से जुड़े आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके, जबकि गोदाम में बड़ी मात्रा में दवाओं का स्टॉक पाया गया।

Advertisment

रिकॉर्ड नहीं दे पाए फर्म संचालक

विभाग की जांच टीम ने शनिवार को भी फर्म से खरीदी-बिक्री के संबंधित रिकॉर्ड मांगा, लेकिन संचालक ने पूरा रिकॉर्ड नहीं दिखाया। विभाग ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए कस्टडी ऑर्डर जारी कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में जांच "औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940" के तहत की जा रही है। साथ ही विभाग ने फर्म संचालक से यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि उन्होंने ऐसी दवा क्यों बेची, जो मानक गुणवत्ता की नहीं थी और जिससे कई मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है।

खबर अपडेट हो रही है।

MP news chhindwara news jabalpur news Chhindwara Health News Chhindwara children death case Chhindwara kidney failure children death case Diethylene Glycol Coldrif Ban MP Children Death Children Kidney Failure case Nextro-DS Poison Defrost Syrup Drug Alert India Tamilnadu Pharma Company Coldrif syrup MP Cough Syrup Case Jabalpur Kataria Pharmaceutical DEG Contamination Child Kidney Infection Drug Violation MP Pharma Stock Sealed Toxic Syrup Sample Coldrif Network Investigation Jabalpur Cough Syrup Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें