Advertisment

मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ी: भोपाल में रात में सर्दी ने दिखाया जोर, ग्वालियर-चंबल कड़ाके में ठंड, हर तरह कोहरा

MP Cold Weather Update: भोपाल में रात में सर्दी ने दिखाया जोर, ग्वालियर-चंबल कड़ाके में ठंड, हर तरह कोहरा

author-image
BP Shrivastava
MP Cold Weather Update

MP Cold Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्दी ने अहसास कराना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार की रात सर्दी ने जोर दिखाया। वहीं ग्वालियर-चंबल अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ में अंचल कोहरे के आगोश में आ गया है। दिन में भी धूप का असर कम हो गया है।

Advertisment

ग्वालियर में घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

मध्यप्रदेश (MP Cold Weather Update) में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह ग्वालियर में घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी यानी, दृश्यता 500 से 1000 मीटर तक दर्ज की गई। रात का पारा 3.9 डिग्री लुढ़ककर 12.3 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से से कम रहा। इस साल नवंबर में पहली बार ग्वालियर में सर्दी से जोर दिखाना शुरू कर दिया है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी में भी कोहरे का असर देखने को मिला।

पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा

सोमवार-मंगलवार की रात में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग (MP Cold Weather Update) के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की रात पचमढ़ी समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड और बढ़ेगी। उधर, रविवार-सोमवार की रात की तुलना में सोमवार-मंगलवार की रात पारे में हल्की गिरावट हुई। भोपाल में 3.4 डिग्री लुढ़का पारा, 26.6 डिग्री रहा, पचमढ़ी में 23.8 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें: एमपी आईएएस अफसर का दर्द: राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने नोटशीट में CM-CS को लिखा- कॉल नहीं उठाते अधिकारी

Advertisment

मध्यप्रदेश में दिन में भी ठंड बढ़ी

मध्यप्रदेश (MP Cold Weather Update) में रात के साथ दिन में भी ठंड का असर बढ़ गया है। सर्द हवाओं की वजह से मंगलवार को पूरा प्रदेश ठिठुर गया। भोपाल में दिन के तापमान में 3.4 डिग्री की गिरावट हुई और 26.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह बैतूल में 27 डिग्री, धार में 27.6 डिग्री, गुना में 28.6 डिग्री, ग्वालियर में 27 डिग्री, रायसेन में 26 डिग्री, रतलाम में 28.2 डिग्री, शिवपुरी में 28.2 डिग्री, उज्जैन में 28 डिग्री, दमोह में 28.5 डिग्री, जबलपुर में 28.9 डिग्री रहा। इसी प्रकार खजुराहो में 29.4 डिग्री, मंडला में 29 डिग्री, नरसिंहपुर में 28 डिग्री, नौगांव में 27.2 डिग्री, रीवा में 27.6 डिग्री, सागर-सतना में 28.2 डिग्री, सिवनी में 28 डिग्री, सीधी में 2518 डिग्री, उमरिया में 28.7 डिग्री और बालाघाट में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: एमपी के सीधी में बड़ा हादसा, 4 की मौत: डंपर की टक्कर से ऑटो में सवार मां-बेटी और नातिन की जान गई, 3 घायल

Advertisment

mp weather update mp cold MP Cold Weather Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें