Advertisment

MP Cold Weather News : शीतलहर के साथ ही पाला पड़ने के आशंका! ठिठुरा रही ठंड

MP Cold Weather News : शीतलहर के साथ ही पाला पड़ने के आशंका! ठिठुरा रही ठंड, MP Cold Weather News: Fear of frost along with cold wave! freezing cold

author-image
Bansal News
MP Cold Weather News : शीतलहर के साथ ही पाला पड़ने के आशंका! ठिठुरा रही ठंड

भोपाल। MP Cold Weather News मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना जाताई जा रही है। जिससे पाला पड़ने के साथ ही शीतलहर की चिंता भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ेगी। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार दूसरा दिन भी कोल्ड डे रहा। यहां दिनभर ठिठुरन वाली हवा चलती रही। प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, नौगांव में पारा 3 डिग्री से नीचे रहा। वहीं 13 इलाकों में 5 डिग्री से कम तापमान रहा, जिसने लोगों को ठिठुरा दिया।

Advertisment

अब एक बार फिर ठंड लौटने और मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, पाला और शीतलहर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। फिल्हाल मध्य प्रदेश में कोल्ड अटैक जारी है। सर्दी अब सितम बनकर लोगो को सताने लगी है। न्यूनतम तापमान में जारी लगातार गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ने लगी है।

publive-image

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुमान के मुतबिक चंबल संभाग के जिले छतरपुर ग्वालियर और दतिया जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। वहीं चंबल संभाग के साथ ही उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर की आशंका है। धार, इंदौर, जबलपुर, छतरपुर में ठंड अधिक रह सकती है। जिसकते चलते रवि की फसल पर पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है। चंबल संभाग के साथ ही उमरिया, छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में पाला पड़ सकता है।

कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

इधर, ग्वालियर में घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई। कोहरे के चलते उत्तरभारत से आने वाली 13 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। दिल्ली-पंजाब से आने वाली ट्रेनें 18 घंटे तक देरी से चलीं। उत्कल एक्सप्रेस 18 घंटे लेट पहुंची। वहीं ग्वालियर त्रिवंद्रम केरला एक्सप्रेस भी 7 घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी के चलने के कारण ट्रेन यात्रियों को परेशानी हो रही है, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
weather update weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather weather today MP Weather News mp weather update Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Weather Today Delhi Weather Update weather in delhi Madhya Pradesh Weather News mp weather today news Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast weather in madhya pradesh weather report today madhya pradesh weather report weather alert for madhya pradesh Fear of frost along with cold wave! freezing cold MP Cold Weather News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें