Advertisment

MP Cold Wave Death : ठंड से मौत! एमपी के इस शहर में रही सबसे सर्द रात

ठंड से मौत! एमपी के इस शहर में रही सबसे सर्द रात, MP Cold Wave Death: Death by cold! Coldest night in this city of MP

author-image
Bansal News
MP Cold Wave Death : ठंड से मौत! एमपी के इस शहर में रही सबसे सर्द रात

इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में मध्य प्रदेश में ठंड से कथित मौत होने का मामला सामने आया है। शीतलहर के प्रकोप के बीच 50 साल के बेघर व्यक्ति की बुधवार को कथित तौर पर ठंड से मौत हो गई। यह मामला इंदौर में सामने आया है। इस मामले में तुकोगंज पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) राकेश सिंह परिहार ने जानकारी दी कि रमाकांत (50) का अकड़ा हुआ शव दुबे का बगीचा क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के बाहर मिला है।

Advertisment

एएसआई ने बताया कि रमाकांत रंगाई-पुताई का काम करके गुजारा करते थे। परिहार ने बताया कि दुबे का बगीचा में पिछले चार साल से अकेले दिखाई देने वाले रमाकांत के पास सिर छिपाने का कोई आसरा नहीं था, और वह हर रोज की तरह मंगलवार की रात को खुले आसमान के नीचे सो गए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने जब बुधवार सुबह पेंटर को जगाया, तो उसके अकड़े हुए शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। एएसआई ने कहा, ‘‘रमाकांत के शव पर चोट का कोई निशान नहीं है और ऐसा लगता है कि उनकी मौत ठंड से ही हुई है।’’

परिहार ने बताया कि पेंटर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसकी मौत को लेकर विस्तृत जांच जारी है। स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि बेघर लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। इस बारे में पूछे जाने पर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, 'वैसे तो रैन बसेरों में हमेशा अलाव की व्यवस्था होती है। लेकिन आप (मीडिया) इस व्यवस्था के अभाव की बात कह रहे हैं, तो हम उचित निर्देश जारी कर इस विषय में पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करेंगे।'

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस घटकर 7.3 डिग्री सेल्सियस रह गया और यह इस मौसम की सबसे सर्द रात थी। अधिकारी ने बताया कि शहर में शीतलहर का प्रकोप बुधवार को भी जारी रहा और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Advertisment
MP indore इंदौर एमपी cold death coldest night coldest night of the season homeless painter died of cold MP Cold Wave Death MP Cold Wave Death : Death by cold! Coldest night in this city of MP ठंड से मौत बेघर पेंटर की ठंड से मौत मप्र शीतलहर मौत मौसम की सबसे सर्द रात सबसे सर्द रात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें