भोपाल। MP Cold Orange Alert मध्यप्रदेश में मौसम को लेकर आईएमडी ने mp weather आरेंट अलर्ट जारी कर दिया गया है। weather forcast घने कोहरा एक बार आसमान में सफेद चादर का नजारा दिखा सकता है। एमपी में 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं तीन जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है। आपको बता दें मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का नौगांव और दतिया सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। गुना में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में अलर्ट —
मध्यप्रदेश में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार रीवा,चंबल और ग्वालियर संभाग में के साथ—साथ सागर, भिंड, नीमच, मंदसौर उज्जैन, बेतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी में ऑरेंज अलर्ट जारी है। तो वहीं भिंड, दतिया और ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट बताया गया है।
सुबह से अलाव का सहारा —
लोग कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए घरों में रूम हीटर तो वहीं बाहर अलाव का सहारा लेते नजर आ रह है।। राजधानी भोपाल में कड़कड़ाती ठंड का असर एमपी के सभी जिलों में दिखाई देने लगा है। कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी हो चुका है। उत्तरी हवाओं का असर है जिसके कारण एमपी में ठंड बढ़ती दिखाई दे रही है। विजिबिलिटी की बात करें तो करीब 50 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है।