Advertisment

MP Cogress News : पंचायत प्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन कल, सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

MP Cogress News : पंचायत प्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन कल, सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी mp-cogress-news-state-level-conference-of-panchayat-representatives-tomorrow-will-be-entrusted-with-big-responsibility-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Cogress News : पंचायत प्रतिनिधियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन कल, सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भोपाल। MP Cogress News  इस साल होने वाले विधानसभा सभा mp political news चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एडी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। जी कल राजधानी भोपाल में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें PCC चीफ कमलनाथ पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे रुबरु होंगे।

Advertisment

सौंपी जाएंगी बड़ी जिम्मेदारी —
आपको बता दें बीते दिनों दिल्ली में होने के बाद लंबे समय बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो रहा है। इसी क्रम में यह राज्य स्तरीय सम्मेलन 9 जनवरी यानि सोमवार को रवींद्र भवन में होगा। जहां पूरे मध्यप्रदेश भर से कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पीसीसी द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

कहा था बैठक में —
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कांग्रेस के जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कार्यकर्ता छाती ठोंककर जनता से कहें कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेशभर से इस तरह का फीडबैक मिल रहा है। आपको बता दें ये बैठक कमलनाथ के आवास पर शनिवार को आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हम मंडलम् और सेक्टर पर पहले से ही काम कर रहे हैं, जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वह कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। लंबे समय बाद कमलनाथ का बैठकों का दौर शुरू हुआ है। जिसमें कल प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है।

MP Breaking News mp hindi news kamal nath news today mp news mp-cogress-news panchayat rajya stariya sammelan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें