/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-cng-tax-discount-Vehicle-portal-update-delay-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- सीएनजी वाहनों पर डिस्काउंट नहीं मिलने से ग्राहक परेशान।
- इलेक्ट्रिक वाहन नीति में CNG वाहनों पर टैक्स छूट का प्रावधान।
- वाहन पोर्टल पर अब तक अपडेट नहीं हुआ डिस्काउंट का विकल्प।
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पोर्टल पर अपडेट की देरी
मध्य प्रदेश में सीएनजी गाड़ियों पर टैक्स छूट की घोषणा के ढाई महीने बाद भी ग्राहकों को लाभ नहीं मिल रहा है, वाहन पोर्टल में अपडेट की देरी से ग्राहक परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर परिवहन और डीलर्स के अलग-अलग दावे हैं। परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन वाहन पोर्टल पर डिस्काउंट का विकल्प अभी तक नहीं दिख रहा है।
नीति और नोटिफिकेशन
इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लेकर हाल ही में परिवहन विभाग ने दो बार 28 अप्रैल और 6 जून को नोटिफिकेशन जारी किए थे। बावजूद, पोर्टल अपडेट नहीं हुआ, जिससे खरीदारों और डीलर्स में नाराजगी फैल गई है।
- 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने पहले डिस्काउंट लागू करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी हुआ। इसमें अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर 7 से 9% तक टैक्स की जानकारी थी।
- 6 जून को जारी एक स्पष्टीकरण में यह भी स्पष्ट किया था कि 1% टैक्स छूट लागू करने के बाद ही अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों पर 7 से 9% टैक्स लिया जाएगा। लेकिन इस स्पष्टीकरण के बावजूद जब पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ।
NIC को भेजा था डिस्काउंट अपडेट
आरटीओ भोपाल, जितेंद्र शर्मा ने बताया कि डिस्काउंट जैसे बदलाव के अपडेट NIC (National Informatics Centre) को भेजा गया था, जो हाल ही में पोर्टल पर लागू किया गया है। अब ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं। आरटीओ की मानें तो अब वाहन पोर्टल पर विकल्प अपडेट हो चुका है और जो भी नया ग्राहक फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ी खरीदता है, उसे इस छूट का लाभ मिल सकेगा। हालांकि, पहले से छूट से वंचित ग्राहकों को क्या समाधान मिलेगा, इस पर विभाग ने फिलहाल कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... एमपी में कांग्रेस नेता और हॉस्पिटल स्टाफ में मारपीट, आयुष्मान कार्ड से इलाज को लेकर विवाद, FIR दर्ज
ग्राहकों को नहीं मिल रहा छूट का लाभ
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ऑटोमोबाइल डीलर्स में नाराजगी देखी जा रही है। मध्य प्रदेश फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि नीति लागू होने के बाद से भोपाल में करीब 150 से ज्यादा फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ियां बिक चुकी हैं। इन ग्राहकों को सरकार की घोषित छूट का लाभ नहीं मिल सका, जबकि वे उसकी उम्मीद में थे। डीलर्स ने इस विषय में परिवहन विभाग को पत्र भी भेजा और मांग की कि पोर्टल को तुरंत अपडेट किया जाए।
अब कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
स्थिति यह बन रही कि कई ग्राहकों ने सीएनजी कारों पर डिस्काउंट न मिलने के चलते कोर्ट जाने की चेतावनी भी दे डाली है। कुछ डीलर्स का कहना है कि उनके उपभोक्ता इस छूट की राशि की वापसी या कानूनी सहायता लेने पर विचार कर रहे हैं।
सी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Nursing Colleges Verification: एमपी में नर्सिंग कॉलेजों की होगी सख्त जांच, 30 जून तक फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Nursing-Colleges.webp)
मध्य प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 30 जून 2025 तक सभी नए और संदिग्ध नर्सिंग कॉलेजों का फिजिकल सत्यापन होगा। फर्जी कॉलेजों और CBI जांच में अपात्र पाए गए संस्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया जाएगा, जो प्रत्येक संस्थान का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें