Advertisment

MP CMO Transfer List: मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिकारियों के तबादले, जानें कहां-कहां के CMO बदले

MP CMO Transfer List: मध्यप्रदेश में 7 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। गुना, बड़वानी, खरगोन, रायसेन, मंदसौर और नीमच में नए CMO पदस्थ किए गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP CMO Transfer List: मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिकारियों के तबादले, जानें कहां-कहां के CMO बदले

MP CMO Transfer List: मध्यप्रदेश में 7 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। शासन के आदेश के मुताबिक गुना, बड़वानी, रायसेन, खरगोन, नीमच और मंदसौर में नए CMO की पोस्टिंग हुई है।

Advertisment

mp cmo transfer

नए CMO और प्रभारी CMO की लिस्ट

ओम त्र्यंब्केश्वर मिश्रा - नगर परिषद, चाचौड़ा में मुख्य नगर अधिकारी बनाए गए।

सोनाली शर्मा - नगर पालिका, बड़वानी की नई CMO बनीं।

प्रशांत जैन - नगर पालिका, मंडीदीप में प्रभारी CMO बनाए गए।

सुधीर उपाध्याय - नगर परिषद, गैरतगंज में प्रभारी CMO की जिम्मेदारी संभालेंगे।

गिरीश शर्मा - नगर परिषद, भैंसोदा में प्रभारी CMO बनाए गए।

खेमचंद मूसले - नगर परिषद, रतनगढ़ में प्रभारी CMO की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisment

प्रशासन ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नई पोस्टिंग पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

सब इंजीनियर और स्वच्छता निरीक्षक के भी ट्रांसफर

mp cmo transfer order

टीकमगढ़ की पलेरा नगर परिषद के सब इंजीनियर राजबीर सिंह भदौरिया को भिंड नगर पालिका परिषद में भेजा गया है। वहीं गुना नगर पालिका परिषद के स्वच्छता निरीक्षक को विदिशा की सिरोंज नगर पालिका परिषद में पदस्थ किया गया है।

MP IAS Transfer: 3 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की पोस्टिंग में फेरबदल, कंसोटिया नए ACS होम नियुक्त

Advertisment

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 31 जनवरी को तीन आईएएस अफसरों की पोस्टिंग में फेरबदल किया गया है। सीनियर आईएएस जेन कांसोटिया को अपर मुख्य सचिव (ACS) गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP CMO Transfer List MP CMO Transfer CMO Transfer List mp CMO Transfer mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें