Advertisment

MP CMO Transfer List: मध्यप्रदेश में नगर पालिका अधिकारियों के तबादले

MP CMO Transfer List: राज्य शासन ने शुक्रवार को 6 मुख्य एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उपयंत्री के ट्रांसफसर आदेश जारी किए।

author-image
BP Shrivastava
MP CMO Transfer List

MP CMO Transfer List: राज्य शासन ने शुक्रवार को 6 मुख्य एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उपयंत्री के ट्रांसफसर आदेश जारी किए। नगरी विकास एवं आवास विभाग से जारी सभी तबादले प्रशासकीय आधार पर किए गए हैं। इसमें तीन सीएओ, एक-एक राजस्व उपनिरीक्षक, उपयंत्री और सहायक ग्रेड-1 का कर्मचारी शामिल है।

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर हाईवोल्टेज ड्रामा: हिंदू लड़की को लेकर भोपाल कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, पीछे से पहुंचे हिंदू संगठन, फिर..?

3 सीएमओ इधर से उधर, एक उपयंत्री का तबादला

मुख्य नगर पालिका अधिकारी निधि सिंह राजपूत नगर परिषद जैतवार जिला सतना को सीएमओ नगर परिषद बैकुंठपुर जिला रीवा, सीएमओ शशांक आर्मो को नगर पलिका परिषद नौरोजाबाद जिला अनूपपुर से नगर पालिका परिषद नौराजाबाद जिला अनूपपुर, सीएमओ ज्योति सिंह को नगर पालिका परिषद नौरोजाबाद जिला अनूपपुर से नगर पालिका परिषद धसान जिला अनूपपुर स्थानांतरित किया गया है। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र शर्मा को नगर परिषद मिहोना जिला भिंड से प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गोहद जिला भिंड तथा सहायक ग्रेड-1 प्रीत माझी को प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गोहद जिला भिंड से मूल पद सहायक ग्रेड-1 पर नगर पालिका परिषद भिंड और उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा को नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ से नगर पालिका परिषद वारासिवनी जिला बालाघाट भेजा गया है।

MP Sarkari Teacher: 2 लाख शिक्षकों ने की चौथा समयमान वेतनमान की मांग, क्यों कहा-सरकार जल्द जारी करे आदेश

Advertisment

MP Sarkari Teacher News: मध्य प्रदेश के लगभग 2 लाख शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान नहीं मिल रहा है, जिससे शिक्षक संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सरकार से बार-बार मांग के बावजूद अब तक इस पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के अनुसर इस मुद्दे को पहले ही मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के सामने रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अब कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है। वेतनमान की गणना पूरी हो चुकी है और मंत्रालय को फाइल भेज दी गई है, बस आदेश जारी करना बाकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news MP CMO Transfer List CMO Transfer mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें