Advertisment

CM SHIVRAJ SECURITY : अचानक बढ़ाई गई मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा, जानिए क्यों

अचानक बढ़ाई गई मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा, जानिए क्यों mp cm shivraj singh security 15 stf personnel increased in z plus security vkj

author-image
deepak
CM SHIVRAJ SECURITY : अचानक बढ़ाई गई मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा, जानिए क्यों

CM SHIVRAJ SECURITY :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सीएम शिवराज को अभीतक जेंड प्लस की सुरक्षा मिली है, लेकिन अब उनकी सुरक्ष में बढ़ोतरी की गई है। उनकी सुरक्षा में अब 15 एसटीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। एसटीएफ के जवान अब सीएम शिवराज की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे।

Advertisment

क्योंकि बढ़ाई गई सुरक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई है, क्योंकि सीएम शिवराज पर देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों की कमान है। इसके अलावा बीजेपी ने उनकों कई राज्यों में प्रचार का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में सीएम शिवराज लगातार उन राज्यों का दौरा कर रहे है। आने वाले समय में भी सीएम शिवराज को एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाना होगा। इसी को लेकर सीएम शिवराज की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

यूपी के चुनाव में शिवराज करेंगे प्रचार

आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार कर रहे है। सीएम शिवराज यूपी, उत्तराखंड, गोवा में चुनावी अभियान की कमान संभाल चुके है और यूपी में बाकी बचे चरणों में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने जा सकते है। इसके अलावा सीएम शिवराज पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कार्याक्रमों में भी भाग लेते आए है और आने वाले समय में भी वह बड़े कार्यक्रमों में हिस्स ले सकते है।

बदली जाएंगी काफिले की कारे

मुख्यमंत्री शिवराज के काफिले की कारों को भी जल्द बदलने की तैयारी की जा रही है। अभी काफिले में शेवरले की कैप्टिवा कारें और एक फॉरच्यूनर गाड़ी शामिल थी। लेकिन अब सभी कारें पुरानी हो चुकी है। ऐसे में पुरानी कारों की जगह नई कारे लाई जाएंगी। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इन कारों को खरीदने के लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। माना जा रहा है कि अगले महीने तक शिवराज के काफिलें में नई कारे दिखाई दे सकती है।

Advertisment

क्या होती है जेड प्लस सुरक्षा

जेड प्लस सुरक्षा अधिक्तर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, केंन्द्र सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, मशहूर बिजनेस मैन, राष्ट्रीय नेताओं को दी जाती है। जेड प्लस सुरक्षा में 36 जवान तैनात होते है। जिनमें 10 जवान NSG के शामिल होते है। जेड प्लस सुरक्षा में तैनात जवानों के पास अत्याधुनिक हथियार होते है। Z+ सुरक्षा तीन घेरे में होती है। पहले घेरे में NSG, दूसरे घेरे में SPG के अधिकारी और तीसरे घेरे में ITBP और CRPF के जवान तैनात होते है। बता दें कि CM शिवराज सिंह को Z+ सुरक्षा मिली है। लेकिन अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी कर 15 STF  के जवानों को तैनात किया गया है।

CM Shivraj Singh Chouhan shivraj singh chauhan Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान MP CM Z plus security shivraj singh chouhan live today shivraj singh chouhan news spg security z category security CM SHIVRAJ SECURITY Cm Shivraj Security Increased Cm Shivraj Z Plus Security Know About Spg Security Operation Z police officer with shivraj singh chauhan shivraj singh chouhan met municipal women workers What Is X Y Z Category Security ऑपरेशन जेड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें