हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों का नाम बदला
-
सांदीपनि विद्यालय होगा नया नाम
-
स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी
MP CM Rise School name change: मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल अब नए नाम से जाने जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय करने का आदेश जारी कर दिया है।

2021 में शुरू हुई थी सीएम राइज स्कूल योजना
मध्यप्रदेश में 22 जून 2021 को कैबिनेट बैठक में सर्व संसाधन संपन्न स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया गया था। इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल योजना शुरू की गई थी।
सर्वसुविधायुक्त बनाए गए सरकारी स्कूल
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूल योजना में केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया गया। हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई कराई जाती है। सीएम राइज स्कूलों में स्कूल बस-वैन की सुविधा भी दी जाती है। मध्यप्रदेश सरकार ने हर सरकारी स्कूल पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए और उसे सीएम राइज स्कूल बनाया। अब सीएम राइज स्कूल सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे।
स्पेशल ट्रेनिंग के बाद परीक्षा देकर ही टीचर्स का सिलेक्शन
सीएम राइज स्कूलों (अब सांदीपनि विद्यालय) में पढ़ाने के लिए टीचर्स की एक स्पेशल ट्रेनिंग होती है। इसके बाद परीक्षा पास करने के बाद ही टीचर का सिलेक्शन होगा। सांदीपनि विद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा भी होती है। इनका ड्रेस कोर्ड प्राइवेट स्कूलों की तरह ही होता है।
ये खबर भी पढ़ें: फरहान बोला- ये सवाब का काम, कोई पछतावा नहीं, हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करना था टारगेट
श्रीकृष्ण के गुरु महर्षि सांदीपनि

सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय श्रीकृष्ण के गुरू महर्षि सांदीपनि के नाम पर रखा गया है। भगवान श्रीकृष्ण और बलराम ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम में शिक्षा प्राप्त की थी। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलनाथ रोड पर महर्षि सांदीपनि आश्रम है।
लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर, पिस्टल छीनने की कोशिश, पैर में लगी गोली
Bhopal Sex Scandal Farhan Khan Short Encounter: भोपाल सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। फरहान खान ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की। झूमाझटकी में उसके पैर में गोली लगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…