Advertisment

MP CM News: अब हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार खुद ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन लेगी और समस्याओं का समाधान करके जनता को सुविधाएं देगी। MP CM News: Now the beneficiaries do not need to make rounds of government offices

author-image
Bansal News
MP CM News: अब हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

भोपाल। हमने फैसला किया है कि अलग-अलग योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सरकार खुद ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन लेगी और समस्याओं का समाधान करके जनता को सुविधाएं देगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम मलियागुड़ा, जिला उमरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में कही। यहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जिला कलेक्टर और योजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक सुश्री मनीषा सिंह, जिला प्रभारी श्री पीतांबर टोपनानी, चुनाव प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, मंडल अध्यक्ष श्री कामाख्या राय एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisment

गुंडों से जमीनें छीनीं

ग्राम कोटमा, जिला शहडोल में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। यहां सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मांग को हमने हमने पूरा किया। माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनीं। इस जमीन पर गरीबों को मकान बनाया जाएगा। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

दुराचार करने पर फांसी दी जाएगी

यहां सीएम ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। मासूम बच्ची से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी दी जाएगी। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। वहीं सीएम ने कहा कि हम शहडोल को ग्रीन, स्मार्ट और हाईटेक बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इसी कांग्रेस ने 1947 में सत्ता की चाह में भारत को तोड़ने का काम किया था।

rahul gandhi hindi news bhopal news congress news Chief Minister Shivraj Singh Chouhan umaria news bhopal hindi news shahdol hindi news MP CM NEWS Bharat Jodo Yatra Beneficiaries will not have to make rounds of government offices BJP Shahdol News Chief Minister Jan Seva Abhiyan District Shahdol News Targeting Congress Umaria BJP News Village Kotma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें