Latest Updates 14 August: 14 अगस्त गुरुवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
सीएम मोहन यादव किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती पर किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू हुई है। इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त दी जाती है।
यूपी विधानसभा की कार्यवाही को पूरे होंगे 24 घंटे
उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को सुबह 11 बजे 24 घंटे पूरे होंगे। विधानसभा की कार्यवाही ने रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी विधानसभा की कार्यवाही पूरे 24 घंटे चली हो।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी चल रही हैं। 15 अगस्त को 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 200 पंचायत नेता विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
वॉर-2 होगी रिलीज
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की मूवी 14 अगस्त को रिलीज होगी। वॉर-2 ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में मेकर्स को मालामाल कर दिया है। आंकड़ों के हिसाब से मूवी पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर-2 पहले ही दिन हिंदी में 28 से 32 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। वहीं सभी भाषाओं में वॉर-2 मूवी 50 से 55 करोड़ के बीच ओपनिंग कर सकती है।