हाइलाइट्स
-
राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह का हुआ आयोजन।
-
8500 से ज्यादा नियुक्ति पत्र CM ने सिंगल क्लिक पर किए वितरित
-
भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया।
State Cleanliness Motivation Function: आज राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें सरकारी सेवा में चयनित नवनियुक्तों को पत्र बांटे गए। शासकीय सेवा में चयनित 8,500 नवनियुक्तों को CM डॉ. मोहन यादव ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे लाल परेड मैदान में हुआ। जहां ‘ स्वच्छता प्रेरणा समारोह में नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं भोपाल मेट्रो के स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबांधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच पर प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। वहीं सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 8 हजार 800 से ज्यादा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। हमारी सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा भी किया है। आने वाले दिनों में फिर 15 हजार युवाओं को रोजगार देकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर युवाओं को बेरोजगार रखना भाजपा सरकार को मंजूर नहीं। हम किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं।
4.23 PM
हमारा प्रदेश देश में नंबर वन बने
उन्होंने कहा कि लोगों ने अयोध्या राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने जनता की आस्था का अपमान किया है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी ये शामिल नहीं हुए। अब आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इनको जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया में नंबर वन बने और हमारा प्रदेश देश में नंबर वन बनें। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
4.20 PM
हमें सिर्फ आनंद लेना है…
सीएम ने कहा कि हमने आज अलग-अलग विभागों में करीब 9 हजार युवाओं को रोजगार दिया। आने वाले दिनों में फिर से 15 हजार युवाओं को रोजगार देंगे। इन 15 हजार युवाओं को फिर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को युवाओं को रोजगार देने पर भी उनके पेट में दर्द हो रहा है। हमको कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। हम सिर्फ आनंद लें।
4.12 PM
हमारी सरकार ने पूरा किया वादा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कई रास्तों की अड़चनोंं को झेलते हुए आप ने परीक्षा पास की और आज आपको प्रदेश के विकास के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। स्वाभिमान से जीना चाहिए। प्रधानमंत्री ने लाल परेड से स्वच्छता को लेकर घोषणा की और आह्वा्वान किया। इस आह्वान पर पूरा देश स्वच्छता की आ बढ़ गया। उन्होंने कहा कि हमने एमपी के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। जिसे हमारी सरकार ने पूरा कर अपना वादा निभाया है।
3.55 PM
पीएम ने बताया देश कैसे स्वच्छ रह सकता है
नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बताया कैसे हमारा देश कैसे स्वच्छ रह सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे एयरपोर्ट में स्वच्छता देखी तो सोचता था कि हमारा देश इतना स्वच्छ कैसे होगा, ये संभव नहीं हो सकता, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने ये करके दिखाया। अब गांवों में घर-घर शौचालय का निर्माण करा दिया है। अब गांवों में भी महिलाएं शौच के लिए बाहर जंगल में नहीं जाती हैं, अब गांवों, नगरीय निकायों में स्वच्छता की अलख जगाई गई है।
"स्वच्छता प्रेरणा समारोह"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित नियुक्ति पत्रों का वितरण, विकास कार्यों के लिए राशि अंतरण एवं भोपाल मेट्रो के स्टेशनों के भूमिपूजन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री… pic.twitter.com/vy6f0BVB3f
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 5, 2024
3.50 PM
भोपाल मेट्रो के दूसरे चरण का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी में भोपाल मेट्रो परियोजना के दूवसरे चरण का भूमिपूजन किया। जिसमें 8 नए मेट्रो स्टेशन 1540 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। वहीं नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का अंतरण भी सीएम ने किया।
3.30 PM
सीएम ने किया पुस्तकों का विमोचन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ हम पुस्तक का विमोचन किया गया। इसी के साथ जल-मल प्रबंधन नीति पुस्तक का विमोचन किया, इसके बाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के ब्रोशर का भी विमोचन किया। जिसकी सौगात भोपालवासियों को मिली है।
इसके साथ ही CM भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 8 नए मेट्रो स्टेशन 1540 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का अंतरण भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में नगरीय निकायों से जनप्रतिनिधि, जागरूक नागरिक, युवा, छात्रगण, आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल, स्वच्छता कर्मी से साथ सफाई मित्र भी शामिल होंगे।
CM मोहन यादव प्रदेश के नगरीय निकायों को स्वच्छता उपकरणों, सुविधाओं और इकाईयों के विस्तार के लिए एक हज़ार करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 और सिटी ब्यूटी काम्पटीशन में पुरस्कृत निकायों का सम्मान भी करेंगे ।
CM मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सुबह 10 बजे आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी आगमन।
11:10 बजे मंत्रालय आगमन और सिंहस्थ के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे
11:45 बजे शासकीय मंदिरों के प्रबंधन में होने वाली कठिनाईयों के संबंध में बैठक करेंगे।
दोपहर 3 बजे लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और (State Cleanliness Motivation Function) स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नगरीय निकायों को राशि ₹ 820.20 करोड़ का अंतरण करेंगे।
म.प्र. मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 कि.मी. मेट्रो लाईन का निर्माण मय 6 स्टेशनों के भूमिपूजन करेंगे। जिसकी लागत लगभग 650 करोड़ है।
नादरा बस स्टैंड से भोपाल रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाईन लगभग 3.4 कि.मी. मय 2 मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन करेंगे। जिसकी लागत लगभग 890 करोड़ है।
20 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे ।
05.30 बजे निवास पहुंचेंगे।
शाम 6 बजे नर्मदा नियंत्रण मंडल की वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की बैठक में शामिल होंगे।