MP Bhind Martyr Compensation: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए भिंड के जवान पवन कुमार भदौरिया के परिवार को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 1 करोड़ रुपएस की सम्मान राशि दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने शहीद की बहादुरी और बलिदान की सराहना करते हुए यह राशि उनके परिवार के जनों को यह राशि स्वीकृत की है। भिंड के कलेक्टर सतीश कुमार एस ने इसके संबंध में जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर भी इसकी जानकारी दी है।
जवान को लगी थी गोली
आपको बता दें कि कुपावली निवासी पवन कुमार भदौरिया, जो सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन में तैनात थे, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 30 जनवरी 2024 को सुकमा के कैंप टेकल गडेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वीरता का परिचय दिया।
इस मुठभेड़ में उन्होंने अदम्य साहस दिखाया, लेकिन इस दौरान उन्हें गोली लगने से गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के दौरान 31 जनवरी 2024 को वे शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें- MP में पुलिसकर्मियों का काम होगा आसान: 25 हजार जवानों को जल्द मिलेंगे टैबलेट, वीडियो रिकॉर्डिंग कर जुटाएंगे सबूत
1 करोड़ की सहायता से मिलेगी मदद
शहीद पवन कुमार भदौरिया अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और चार साल की पुत्री को छोड़ गए हैं। सरकार द्वारा दी गई 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत बन गई है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उनके बलिदान को अमर बताया।
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्यप्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की।
शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
दुःख की… pic.twitter.com/wyzZrHwK7c
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024
बार-बार दफ्तरों में जा रहा था परिवार
शहीद जवान पवन कुमार भदौरिया का परिवार बार-बार दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उन्हें केवल मायूसी ही हाथ लग रही थी। इस दौरान भिंड के कलेक्टर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने शहीद के परिवार को उनका हक नहीं दिया और उन्हें परेशान तथा अपमानित किया।
इस मुद्दे को लेकर चंबल संभाग के पूर्व सैनिक संघ ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया था। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने शहीद के परिवार को बुलाकर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा, जिससे परिवार को राहत मिली।