CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का 13 दिसंबर को एक साल पूरा हो रहा है। इससे पहले गुरुवार (12 दिसंबर) को सरकार ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रेस वार्ता कर अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदामा खाड़े मौजूद रहे।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज नगरीय निकाय के सात पार्षदों के उपचुनाव के परिणाम आए है, जिसमें छह में जीत हासिल की है। हमने केन बेतवा परियोजना को गंभीरता से लिया है। 10 फीसदी राशि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को लगेगी, बाकि 90 फीसदी राशि केंद्र देगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा
सीएम ने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन (25 दिसंबर) को नदी जोड़ो का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को छतरपुर में भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से एमपी और यूपी के बुंदेलखंड के 11 जिले सिंचित होंगे।’ उन्होंने कहा कि पार्वती कालीसिंध परियोजना को हमारी सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ चर्चा कर केंद्र के सहयोग से शुरू कर रहे हैं।
हुकुमचंद मिल विवाद को सुलझाया
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के अंदर नदियों को जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। शिप्रा जी के पानी को संगृहीत किया जा रहा है। सिंहस्थ में शिप्रा जी के पानी से स्नान होगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘हुकुमचंद मिल के विवाद को 10 दिन में सुलझाया और मजूदरों को लाभ पहुंचाया। हमले यूनिवर्सिटी के कुलपति को कुलगुरू नाम दिया। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव से 4 लाख करोड़ के निवेश में युवाओं को रोजगार देंगे।’
यह भी पढ़ें: MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें, प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा
महिलाओं और छात्रों के लिए सुविधाएं
उन्होंने कहा कि 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रों के लिए परिवहन की सुविधा दी गई है। बीएससी कृषि को विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया है। स्टूडेंट्स की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट डिजी लॉकर व्यवस्था से विश्वविद्यालय में लागू किया है।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि महिलाओं को 33% आरक्षण और लाड़ली बहना योजना के 19 लाख 212 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं। हर महीने योजना के पैसे दिए जा रहे हैं। बहनों को रसोई गैस योजना की राशि भी ट्रांसफर हो रही है।
श्रीकृष्ण के स्थानों को तीर्थ बनाने का काम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संभाग स्तर पर रीजनल समिट कर रहे हैं। उसके बाद जिलों में करेंगे। अगले साल 7 जनवरी को शहडोल में रीजनल समिट कर रहे हैं। 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘हम भगवान राम और भगवान कृष्ण के पाथेय पथ पर काम कर रहे हैं। राज्य में श्रीकृष्ण के स्थानों को तीर्थ बनाकर विकसित कर रहे हैं। हमने लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री पर पाबंदी लगाई है।’
यह भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में मोहन यादव सरकार, जानिए कब होगा विधानसभा में पेश
इंदौर-मनमाड़ के बीच बन रही रेल लाइन
सीएम ने कहा कि राज्य में दो तरह की एयर एंबुलेंस चल रही है। हाल में पन्ना के एक रिटायर्ड खनिज अधिकारी को पीछे से ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उनका पैर पिचक गया। उनहें तुरंत एयर लिफ्ट करके बंसल अस्पताल, भोपाल में भर्ती कराया गया। उनका पैर अलग करना पड़ा, लेकिन जान बच गई।
उन्होंने कहा, ‘इंदौर-मनमाड़ के बीच बनने वाली रेल लाइन के लिए अलग से ओएसडी लाई जा रही है। यह 309 किमी का प्रोजेक्ट है। इस लाइन से 250 किमी का सफर बचेगा।’
तुरंत एक्शन लेने वाली सरकार- वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीति और डबल इंजन सरकार ने दोगुना काम किया है। यह तुरंत एक्शन लेने वाली सरकार है। महिला, किसान, गरीब और युवा वर्गों पर फोकस दिया है।
उन्होंने कहा, ‘पीएम श्री एंबुलेंस के जरिए सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है। महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम सरकार ने किया है। राज्य के विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल समिट के जरिए लोकल उद्योगपतियों को अवसर देने की शुरुआत की गई है।’