Advertisment

MP News: भोपाल में सीएम मोहन यादव ने किया भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन, 22 राज्यों के 557 खिलाड़ी लेंगे भाग

MP CM Mohan Yadav 24th All India Police Water Sports Championship Inauguration Update - भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हो रही है

author-image
Kushagra valuskar
MP News: भोपाल में सीएम मोहन यादव ने किया भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन, 22 राज्यों के 557 खिलाड़ी लेंगे भाग

All India Police Water Sports Championship: भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हो रही है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (17 फरवरी) को भोपाल में बड़े तालाब के बोट क्‍लब पर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Advertisment

इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के कार्य के साथ-साथ खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।

उन्होंने कहा, 'पुलिस बल के अनेक सदस्यों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए देश का नाम रोशन किया है। जब पुलिस बल एक बार जब ज्वाइन करते हैं तब से रिटायरमेंट तक "जवान" ही कहलाते है।'

publive-image

घड़ियाल भी सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वन्यजीवों के लिए मध्यप्रदेश की देश में एक अलग पहचान है। राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा, अब हमारे यहां चीते भी आ गए हैं और घड़ियालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है।

Advertisment

publive-image

उन्होंने कहा, 'पंच महाभूतों में जल का विशेष महत्व है, क्योंकि जीवन की उत्पत्ति जल से होती है। इसलिए जल हमेशा से ही जीवों को लालायित करता हैं। राजा भोज द्वारा निर्मित भोपाल के ऐतिहासिक बड़े तालाब में अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश सहित भोपाल के लिए गौरव का विषय है।'

publive-image

बड़ा तालाब किसी समुद्र से कम नहीं

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में अतिथि देवो भव: की परंपरा है, जिसे मैं हृदय से अनुभव करता हूं। भोपाल का तालाब आज एक अलग प्रकार के आनंद का अनुभव कर रहा होगा। यह तालाब एक हजार साल से भी अधिक पुराना है, लेकिन आज यह हमारे जवानों के साहस और पराक्रम से जीवंत हो उठा है। भोपाल का बड़ा तालाब समुद्र से कम नहीं।

publive-image

5 दिन की वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

इस पांच दिवसीय वॉटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़े तालाब में अपने जौहर दिखाएंगे। अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्‍मेदारी एमपी पुलिस को सौंपी गई है।

Advertisment

इस प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोइंग व रोईंग स्‍पर्धाएं होंगी। जिसमें केन्‍द्रीय बलों सहित 22 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। इनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।

publive-image

6वीं बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इससे पहले साल 2005, 2007, 2013, 2017 और 2019 में सफलतापूर्वक मध्‍यप्रदेश पुलिस यह प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-

18 फरवरी को मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक, ईवी, एमएसएमई प्रमोशन सहित 8 नई नीतियों पर होगी चर्चा

Advertisment

एमपी में निकली आबकारी कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आवेदन शुरू

mp police MP CM Mohan Yadav All India Police Water Sports Championship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें