/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Jankalyan-Abhiyan.webp)
MP Jankalyan Abhiyan
MP Jankalyan Abhiyan: मध्य प्रदेश की सरकार की ओर से प्रदेश वासियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के कार्यकाल का एक साल 13 दिसंबर को पूरा होने वाला है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव भोपाल संभाग में 650 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.
इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवाम स्थित समत्व भवन में जन-कल्याण अभियान सहित अन्य कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कहा है कि अब प्रदेश में 11 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान संचालित किया जाएगा.
इस अभियान के तहत केंद्र और राज्य की हितग्राहियों योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा.
घर-घर जाकर जुटाएंगे जानकारी
प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य की लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचना है.
इन योजनाएं की पूरी मॉनिटरिंग सीएम हेल्पलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएगी. जिसे मुख्यमंत्री, कलेक्टर और विभागीय अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर जानकारी जुटाएंगे. इस पहल से सुनिश्चित होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे.
साथ ही किसी भी तरह की इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन के दौरान पैसों की समस्या न हो. लेकिन जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस के लिए पैसा नहीं उनकी मदद भारत सरकार करती है. इसके लिए भारत सरकार आयुष्मान योजना चलाती है.
इस योजना के अंतर्गत आयुषमान कार्ड बनाए जाते हैं. जिससे लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है. लेकिन क्या हो कि आप अपना आयुष्मान कार्ड खो दें या तोड़ दें. इस स्थिति में आप कैसे इलाज करवा सकते हैं उसकी प्रोसेस आज हम आपको बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
PM Ayushman Bharat Yojna[/caption]
चैनल से जुड़ें