Advertisment

MP के CM मोहन यादव के ससुर का निधन: UP के सुल्तानपुर में 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, रीवा में होगा अंतिम संस्कार

MP CM Mohan Yadav father in law death: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का मंगलवार रात को निधन हो गया। उन्होंने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

author-image
Rahul Garhwal
MP CM Mohan Yadav father in law Brahmadin Yadav passes away Sultanpur hindi news

हाइलाइट्स

  • सीएम मोहन यादव के ससुर का निधन
  • ब्रह्मादीन यादव ने 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
  • मंगलवार को रीवा में होगा अंतिम संस्कार
Advertisment

रिपोर्ट - अनिल द्विवेदी, सुल्तानपुर

MP CM Mohan Yadav Father In Law Death: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का सुल्तानपुर में निधन हो गया। वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की शाम को 98 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। मंगलवार 16 जुलाई को रीवा में उनका अंतिम संस्कार होगा।

27 जून को बिगड़ी थी तबीयत

सीएम मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव की तबीयत 27 जून को बिगड़ गई थी। उन्हें सांस और पेट से जुड़ी बीमारी की वजह से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 28 जून को सीएम मोहन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ ससुर ब्रह्मादीन यादव से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वे मध्यप्रदेश लौट गए थे।

[caption id="attachment_858855" align="alignnone" width="583"]cm mohan yadav ke sasur ka nidhan पिता से मुलाकात के दौरान सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव[/caption]

Advertisment

अस्पताल पहुंचने से पहले ही थमीं सांसें

सीएम मोहन यादव की तबीयत में सुधार होने पर 30 जून को उन्हें घर ले जाया गया था। मंगलवार शाम को अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन जब तक उनको लेकर अस्पताल पहुंचे, उनकी सांसें थम गईं थीं। 2023 में सीएम मोहन यादव की सास का निधन हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: MP में तय वजन से अधिक भारी मिले स्कूल बैग, कांग्रेस प्रवक्ता- शिक्षा माफियाओं ने कमीशन की लालच में बढ़ाया

ब्रह्मादीन यादव के 3 बेटे और एक बेटी

सीएम मोहन यादव के ससुर 1987 में राजकीय स्कूल से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे। ब्रह्मादीन यादव ने मुंबई में पढ़ाई की थी। इसके बाद वे यूपी आ गए थे और फिर नौकरी की तलाश में MP के रीवा पहुंचे थे। ब्रह्मादीन यादव सुल्तानपुर में अपने बेटे विवेकानंद यादव के साथ रहते थे। ब्रह्मादीन यादव के 3 बेटे और एक बेटी हैं। मूल रूप से ब्रह्मादीन यादव का परिवार अंबेडकरनगर जिले की भीटी तहसील के कोडड़ा डड़वा गांव से ताल्लुक रखता है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

हरदा के हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज करती नजर आई पुलिस, स्टूडेंट बोले-जाति पूछ-पूछकर पीटा

Harda Karni Sena Case: मध्यप्रदेश में हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गर्माता जा रहा है। प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस हॉस्टल में घुसकर युवाओं पर लाठियां बरसाती नजर आ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
UP MP CM Mohan Yadav father in law death MP CM Mohan Yadav father-in-law passes away MP CM Mohan Yadav father-in-law Brahmadin Yadav passes away CM Mohan Yadav father-in-law passes away in Sultanpur CM Mohan Yadav father-in-law passes away at the age of 98
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें