Advertisment

पंचतत्व में विलीन हुए CM के पिता पूनमचंद यादव: शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार, उठावना कार्यक्रम कल

MP CM Father Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए CM के पिता पूनमचंद यादव: शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार, कई दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

author-image
Preetam Manjhi
MP-CM-Father-Funeral

MP CM Father Funeral: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का दाह संस्कार शिप्रा तट पर हुआ। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होकर शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर पहुंची। यहां CM और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831271224141291736

कल होगा उठावना

कल यानी गुरुवार को अथर्व होटल में उनका उठावना कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम शाम 4 से 6 बजे तक रखा गया है।

publive-image

आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम के पिता पूनमचंद यादव ने अंतिम सांस ली थी। वे करीब 100 साल के थे। पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही सीएम यादव मंगलवार को भोपाल से उज्जैन पहुंचे थे।

MP-CM-Father-Funeral

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सीएम मोहन के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजंद्र शुक्ला, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री चेतन्य काश्यप, मंत्री राधा सिंह, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नारायण सिंह, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री लखन पटेल, मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने उज्जैन पहुंचकर सीएम यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

MP-CM-Father-Funeral

100 साल की आयु तक रहे एक्टिव

आपको बता दें कि पूनमचंद यादव ने 100 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उन्होंने शुरुआती जीवन में संघर्ष करते हुए अपने परिवार का बेहतर तरीके से लालन-पालन किया। उनके तीन बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, और डॉ. मोहन यादव, के साथ दो बेटियां कलावती यादव और शांति देवी हैं। पूनमचंद यादव जीवट व्यक्ति रहे और आखिरी समय तक 100 साल की आयु होने तक उन्होंने अपना काम खुद किया।

सीएम मोहन यादव ने पिता को दी अंतिम विदाई

MP-CM-Father-Funeral

बैंड-बाजों के साथ निकली शव यात्रा

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद का 100 साल की आयु में निधन हुआ। उनकी अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई।

MP-CM-Father-Funeral

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि

MP-CM-Father-Funeral

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम के पिता को श्रद्धांजलि दी। शिवराज ने कहा जो आया है, उसे जाना है, लेकिन पूरी आयु के बाद उन्होंने देवलोक गमन किया है। 100 साल की आयु में तो देवता हो जाते हैं।

Advertisment

मुक्ति वाहन पर फूलों की वर्षा

अंतिम यात्रा उज्जैन के मुख्य रास्तों से होते हुए शिप्रा तट की तरफ बढ़ रही है। जगह-जगह मुक्ति वाहन पर लोगों ने फूलों की वर्षा की।

MP-CM-Father-Funeral

फूलों से सजे वाहन में ले जाया गया शिप्रा तट

अंतिम यात्रा के लिए फूलों से सजा वाहन उनके घर पहुंचा। इसी वाहन से उनके अंतिम संस्कार के लिए शिप्रा तट पर ले जाया गया।

MP-CM-Father-Funeral

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

MP-CM-Father-Funeral

इन रास्तों से होकर गुजरी अंतिम यात्रा

MP-CM-Father-Funeral

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा सुबह 11.30 बजे गीता कॉलोनी, सकड़िया सुल्तानपुर मंदिर, बुधवारिया, निकास चौराहा से होते हुए तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट छ्त्री चौक पहुंची। यहां से गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ा पुल से होते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP के सभी ब्लॉक में कांग्रेस का धरना आज: किसानों की समस्या, क्राइम और करप्शन को लेकर राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर असेंबल, 400 टन वजनी ब्रिज को 3 घंटे में रखा

hindi news bhopal news MP news ujjain news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर उज्जैन खबर funeral of mp cm mohan yadav's father many party and opposition leaders including shivraj-scindia will attend funeral of cm mohan's father funeral of chief minister's father mp के cm मोहन यादव के पिता का अंतिम संस्कार शिवराज-सिंधिया समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता होंगे शामिल सीएम मोहन के पिता का अंतिम संस्कार मुख्यमंत्री के पिता का अंतिम संस्कार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें