/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-1.webp)
MP CM Father Funeral: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का दाह संस्कार शिप्रा तट पर हुआ। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होकर शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर पहुंची। यहां CM और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831271224141291736
कल होगा उठावना
कल यानी गुरुवार को अथर्व होटल में उनका उठावना कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम शाम 4 से 6 बजे तक रखा गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-04-at-4.52.49-PM-250x300.jpeg)
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम के पिता पूनमचंद यादव ने अंतिम सांस ली थी। वे करीब 100 साल के थे। पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही सीएम यादव मंगलवार को भोपाल से उज्जैन पहुंचे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-300x200.jpg)
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीएम मोहन के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजंद्र शुक्ला, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री चेतन्य काश्यप, मंत्री राधा सिंह, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नारायण सिंह, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री लखन पटेल, मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने उज्जैन पहुंचकर सीएम यादव के पिता को श्रद्धांजलि दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-1-300x196.jpg)
100 साल की आयु तक रहे एक्टिव
आपको बता दें कि पूनमचंद यादव ने 100 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उन्होंने शुरुआती जीवन में संघर्ष करते हुए अपने परिवार का बेहतर तरीके से लालन-पालन किया। उनके तीन बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, और डॉ. मोहन यादव, के साथ दो बेटियां कलावती यादव और शांति देवी हैं। पूनमचंद यादव जीवट व्यक्ति रहे और आखिरी समय तक 100 साल की आयु होने तक उन्होंने अपना काम खुद किया।
सीएम मोहन यादव ने पिता को दी अंतिम विदाई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-5-300x200.jpg)
बैंड-बाजों के साथ निकली शव यात्रा
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद का 100 साल की आयु में निधन हुआ। उनकी अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-3-300x200.jpg)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-2-139x300.webp)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम के पिता को श्रद्धांजलि दी। शिवराज ने कहा जो आया है, उसे जाना है, लेकिन पूरी आयु के बाद उन्होंने देवलोक गमन किया है। 100 साल की आयु में तो देवता हो जाते हैं।
मुक्ति वाहन पर फूलों की वर्षा
अंतिम यात्रा उज्जैन के मुख्य रास्तों से होते हुए शिप्रा तट की तरफ बढ़ रही है। जगह-जगह मुक्ति वाहन पर लोगों ने फूलों की वर्षा की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-4-300x200.jpg)
फूलों से सजे वाहन में ले जाया गया शिप्रा तट
अंतिम यात्रा के लिए फूलों से सजा वाहन उनके घर पहुंचा। इसी वाहन से उनके अंतिम संस्कार के लिए शिप्रा तट पर ले जाया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-6-300x200.jpg)
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-300x225.jpeg)
इन रास्तों से होकर गुजरी अंतिम यात्रा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-CM-Father-Funeral-2-300x200.jpg)
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा सुबह 11.30 बजे गीता कॉलोनी, सकड़िया सुल्तानपुर मंदिर, बुधवारिया, निकास चौराहा से होते हुए तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट छ्त्री चौक पहुंची। यहां से गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ा पुल से होते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड से भूखी माता पहुंची।
ये खबर भी पढ़ें: MP के सभी ब्लॉक में कांग्रेस का धरना आज: किसानों की समस्या, क्राइम और करप्शन को लेकर राज्यपाल के नाम देंगे ज्ञापन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें