MP CM Fake Letter: मुख्यमंत्री मोहन यादव का फर्जी पत्र बनाकर राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंभौर पर्यटन केंद्र में घूमने और वीआईपी सुविधा मांगने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के नाम फर्जी पत्र का खुलासा होने के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को अहमदाबाद ( अहमदाबाद) से गिरफ्तार कर लिया है।
गुजरात के युवकों ने तैयार किया फर्जी पत्र
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फर्जी पत्र बनाकर रणथंभौर में वीआईपी सुविधा मांगी गई थी। यह पत्र गुजरात के श्रेय मेहता समेत कुछ युवकों ने तैयार किया था। इसके बाद डीएफओ (DFO) पर्यटन को चैटिंग ऐप से फर्जी पत्र भेजा था।
ये भी पढ़ें: MP में मुस्लिम प्रोफेसर की बदतमीजी: भगवान की रंगोली पैरों से मिटाई, वीडियो वायरल, ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन
फर्जी पत्र से रणथंभौर में 5 दिन घूमने और होटल सुविधा मांगी
सीएम के नाम पत्र में रणथंभौर में 5 दिन घूमने की और (स्टार फेसिलिटी) होटल की सुविधा मांगी थी। पत्र को एमपी सीएमओ (MP CMO) में चेक कराया गया, तो पत्र फर्जी निकला। राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने आरोपी को वन अमले की सूचना पर अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
MP में कर्मचारियों के भत्तों में इजाफा: जानें अब किस शहर में कितना मिलेगा HRA, मृत्यु पर परिवार को कितनी मिलेगी राशि
MP Govt Employees Allowances Increased: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों में इजाफा किया है। प्रदेश के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों का परिवहन और गृह भाड़ा भत्ता (House Rent Allowance ) 15 साल बाद बढ़ाया गया है। इसके अनुसार अब कर्मचारियों को 200 रुपए की जगह 384 रुपए परिवहन भत्ता (ट्रांसपोर्ट अलाउंस) दिया जाएगा। इसकी मंजूरी मंगलवार, 1 अप्रैल को मोहन कैबिनेट ने दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….