/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Chhindwara-Visit-3.webp)
MP CM Chhindwara Visit
हाइलाइट्स
सीएम परासिया मे मृतक बच्चों के परिजनों से मिले
ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या और प्रशासक शोभित कोष्टा को हटाया
ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन सस्पेंड
MP CM Chhindwara Visit: मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत को मामला छाया हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से मिले। सीएम ने परिजनों को सांत्वना दी और हर परेशानी में साथ खड़े होने की बात कही। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे मामले में लापरवाही करने वाले बड़े अफसरों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
[caption id="attachment_909472" align="alignnone" width="898"]
सीएम डाॅ. मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचे।[/caption]
फूड एवं ड्रग कंट्रोलर मौर्या को हटाया, डिप्टी कंट्रोलर कोष्टा सस्पेंड
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के फूड एवं ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या और डिप्टी कंट्रोलर शोभित कोष्टा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहीं दो ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कोष्टा को उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय भोपाल में अटैच किया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण सोनी को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। सस्पेंशन के दौरान डॉ. सोनी, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अटैच किए गए हैं। हालांकि अभी डॉ. सोनी पुलिस गिरफ्त में हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shobhit-Kosta.webp)
शासन ने मामले में सस्पेंड किए गए ड्रग इंस्पेक्टर (छिंदवाड़ा) गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन (जबलपुर) को भोपाल अटैच किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-06-at-4.43.53-PM.webp)
देखें, ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और गौरव शर्मा के निलंबन आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5i692Jrk-Copy-of-bps-61.webp)
कफ सिरप कांड में अब तक 16 बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा के परासिया में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से अब तक 16 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन सिर्फ अभी 14 बच्चों के मरने की पुष्टि की है। इसी हिसाब से सरकार ने 12 बच्चों की मौत की पुष्टि के पहले ही 56 लाख रुपए मंजूर कर दिए थे। जिससे आशंका जताई गई थी कि शायद प्रशासन 14 बच्चों की मौत का आंकलन कर चुकी थी।
[caption id="attachment_909490" align="alignnone" width="884"]
सीएम डॉ. मोहन यादव परासिया में मृतक बच्ची के परिजन से मिलते हुए।[/caption]
डॉ. प्रवीण सोनी गिरफ्तार, सस्पेंड
मामले में परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शासन ने डॉ. सोनी को सस्पेंड कर क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अचैट कर दिया है। वहीं कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्यूटिकल कंपनी पर एफआईआर कर दी है।
डॉ. सोनी की गिरफ्तारी का विरोध
इधर, डॉ. सोनी की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर्स लामबंद हो गए हैं। छिंदवाड़ा में 6 अक्टूबर को सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला अस्पताल से रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डॉ. सोनी की गिरफ्तारी का विरोध किया और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की। साथ ही डॉ. सोनी को रिहा नहीं करने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-06-at-4.44.12-PM.webp)
परासिया के अपना मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त
सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में अपना मेडिकल स्टोर (परासिया) का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। यह मेडिकल ज्योति सोनी का है। इसी मेडिकल से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की शीशियों की बिक्री हुई थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला छिंदवाड़ा ने लाइसेंस कैंसिल करने का आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें: Breaking News : किसी को नहीं बख्शेंगे… छिंदवाड़ा पहुंचे CM Mohan Yadav का बड़ा बयान, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
Chhindwara Cough Syrup Case: अब तक 16 मौत, 14 की पुष्टि, दवा कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल पर FIR
Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अब तक 16 बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन ने पुष्टि सिर्फ 14 बच्चों की है। साथ ही प्रशासन ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-Cough-Syrup-Case-Update.webp)
चैनल से जुड़ें