Advertisment

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: टाइगर बफर जोन में होंगे 145 करोड़ के विकास काम, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: कैबिनेट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर पॉलिसी अगले मंत्री परिषद में लाने के निर्देश दिए

author-image
sanjay warude
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting

हाइलाइट्स

  • एमपीटेक कॉन्क्लेव में भाग लेंगी 500 से अधिक कंपनियां
  • गेहूं उपार्जन के 10 हजार करोड़ खातों में ट्रांसफर
  • ग्रीष्मकाल में मंत्रियों को भी पेयजल व्यवस्था के निर्देश
Advertisment

MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन सरकार की कैबिनट में 22 अप्रैल, मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई।​ कैबिनेट में फैसला लिया गया कि टाइगर बफर जोन में मुठभेड़ के चलते दुर्घटनों को कम करने के लिए 145 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। 9 टाइगर रिजर्व से लगे बफर जोन में 785 टाइगर मौजूद है। 9 टाइगर रिजर्व बफर जोन की सीमा पर तार फेंसिंग की जाएगी। इससे बफर जोन और मानव की सुरक्षा होगी। कैबिनेट को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर पॉलिसी अगले मंत्री परिषद में लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि 1 मई से 31 मई तक ट्रांसफर प्रभावी रहेगी।

ग्वालियर में पहला टेलीकॉम मेनिफेक्चरिंग जोन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में देश का पहला टेलीकॉम मेनिफेक्चरिंग जोन बन सके। इसके लिए राज्य शासन ने अपनी सहमति भारत सरकार को भेज दी है। भारत सरकार की स्वीकृति के बाद 12 हजार करोड़ के निवेश की संभावना है। इससे 5 हजार रोजगार के अवसर बनेंगे।

गेहूं उपार्जन में 175 रुपए बोनस राशि जोड़ी

सीएम मोहन यादन ने यह भी बताया कि गेंहू उपार्जन 50 लाख मैट्रिक टन हो चुका है। इसमें जो 2425 रुपए समर्थन मूल्य है, इसमें 175 रुपए बोनस का जोड़ा गया है। इस तरह प्रति क्विंटल 2600 रुपए में का भुगतान किया जाएगा। किसानों ने अपनी उपज को बढ़चढ़ खरीदी केंद्र में पहुंचाया है।

Advertisment

इंदौर में 27 अप्रैल को एमपीटेक कॉन्क्लेव

- 27 अप्रैल को इंदौर में एमपीटेक कॉन्क्लेव होगी। 500 से अधिक कंपनियां भाग लेगीं।
- किसानों के खातों में 10 हजार 562 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है।
- 5 मई तक किसानों से 60 लाख मैटिक टन गेहूं का उपार्जन हो जाएगा।
- सीएम मोहन यादव ने ग्रीष्म काल में पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
- सीएम यादव ने सभी मंत्रियों को पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

bhopal news MP news MP Cabinet Meeting transfer policy water crisis MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें