MP Cabinet Meeting Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इस बैठक में विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आइए हम आपको इन मंजूर प्रस्तावों की जानकारी देते हैं।
आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में सौर उर्जा स्टोरेज का प्लांट नहीं था, लेकिन अब प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा स्टोरेज प्लांट मुरैना में बनेगा। इस प्लांट में सौर ऊर्जा का स्टोरेज किया जाएगा।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मोहन कैबिनेट में नर्मदापुरम के बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए भूमि की आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी #MPCabinetDecisions https://t.co/the9znMJdk
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2024
मुरैना में बनेगा सोलर एनर्जी स्टोरेज का प्लांट। भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि की आवंटित।
15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर धार और शहडोल में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
आज मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' गायन के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई… pic.twitter.com/gvvQmsEWLf
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 12, 2024
बाबई में खंड़ा होगा सोलर पावर का तंत्र
आपको बता दें कि नर्मदापुरम के बाबई में पहले से सरकार सोलर पावर के लिए काम कर रही थी। वहां पर पहले लगभग 214 एकड़ भूमी सरकार दे चुकी थी, लेकिन मांग को देखते हुए सरकार ने 311.44 एकड़ भूमी और देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया है।
इसके बाद सोलर पावर का तंत्र वहां खड़ा होगा। आपको बता दें कि नर्मदापुरम में होने वाले कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री इसका भूमी पूजन भी कर सकते हैं।
भौरी में भी नवकरणीय ऊर्जा
इसके अलावा भौरी में भी नवकरणीय ऊर्जा के लिए 21.4 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आवास योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में 2.5 लाख रुपये का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री ने गुड गवर्नेंस के लिए सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए, जिससे आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक समान रूप से पहुंचे।