/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e9wXqYQD-Mohan-Cabinet-Meeting.webp)
Mohan Cabinet Meeting
Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। उम्मीद है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856189271125963100
CM के आज के कार्यक्रम (Mohan Cabinet Meeting)
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10:30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे और 11 बजे से कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे वे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां अखिल (Mohan Cabinet Meeting) भारतीय कालिदास समारोह में शामिल होंगे।
इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उपस्थित रहेंगे। शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन से भोपाल के लिए वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें- श्योपुर के विजयपुर में वोटिंग से 1 दिन पहले फायरिंग: 4 बाइक पर आए थे 9 हथियारबंद बदमाश, दो आदिवासी हुए घायल
7 दिसंबर को होगी इन्वेस्टर्स समिट
प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 7 दिसंबर को होशंगाबाद में किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समिट की जिम्मेदारी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एमपी भार्गव को सौंपी गई है, जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
समिट में निवेशकों को आकर्षित (Mohan Cabinet Meeting) करने के उद्देश्य से जिले में प्रस्तावित 17 उद्योगों के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इन औद्योगिक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश का मौसम: नवंबर शुरू हो गया लेकिन ठंड का कोई पता नहीं, जानें MP में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें