Advertisment

Rani Durgavati Rescue Center: सीएम मोहन यादव का ऐलान! जबलपुर में बनेगा रानी दुर्गावती के नाम पर रेस्क्यू सेंटर

Rani Durgavati rescue center: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर और उज्जैन में आधुनिक चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की है। यह पहल वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित होगी।

author-image
Shaurya Verma
MP CM Mohan Yadav announced establishment Rani Durgavati Rescue Center Jabalpur zxc

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में बनेगा रानी दुर्गावती रेस्क्यू सेंटर
  • उज्जैन-जबलपुर में वनतारा जैसे जू की योजना
  • वनकर्मियों को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
Advertisment

Rani Durgavati rescue center: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जबलपुर के ठाकुरताल क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना के तहत वहां भोपाल के वन विहार की तर्ज पर एक अत्याधुनिक चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर (जू एंड रेस्क्यू सेंटर) बनाने की घोषणा की।

यह केंद्र गौंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित होगा और रानी दुर्गावती वन्यप्राणी रेस्क्यू सेंटर के नाम से जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर और उज्जैन दोनों जगहों पर गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस के वनतारा जू की तर्ज पर अत्याधुनिक वन्यप्राणी उपचार एवं पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खुद हाल ही में वनतारा जू का दौरा किया था और उसकी कार्यप्रणाली को सराहा।

Advertisment

केंद्र सरकार और CSR के तहत जुटेगा फंड

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन परियोजनाओं के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मदद ली जाए और कॉर्पोरेट क्षेत्र से सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के माध्यम से वित्तीय संसाधन जुटाए जाएं।

वन्यजीव संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

डॉ. यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ऐसे जू और रेस्क्यू सेंटर प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा, इलाज और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही ये केंद्र पर्यावरण शिक्षा और जन-जागरूकता के लिए भी अहम होंगे। उन्होंने अफसरों को जामनगर जाकर वहां की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए।

इन केंद्रों के निर्माण से न सिर्फ वन्यजीवों को सुरक्षित आश्रय मिलेगा बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन के प्रमुख आकर्षण बनेंगे। पर्यटक वन्यजीवों के बारे में जान सकेंगे और संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बन सकेंगे।

Advertisment

MP New Promotion Rules: मध्यप्रदेश में प्रमोशन के नए नियमों के खिलाफ 26 जून को मंत्रालय में प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी

MP New Promotion Rules Protest Ministry Service Officer Employees Union
मध्यप्रदेश में नए प्रमोशन नियमों का विरोध करने के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मंत्रालय में मीटिंग हुई। ये तय किया गया कि मंत्रालय में 26 जून गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

madhya pradesh MP news jabalpur Environment gujarat CM Dr. Mohan Yadav Vantara animal Rescue Center 'Vantara Thakurtal Jabalpur zoo Rani Durgavati rescue center रानी दुर्गावती वन्यप्राणी रेस्क्यू सेंटर Rani Durgavati Wildlife Rescue Centre Ujjain zoo project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें