Nimadi Viral Har Bola Song: आज के जमाने में सोशल मीडिया वायरल होने का एक मजबूत जरिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लोक संगीत ‘हर बोला’ तेजी से वायरल हो रहा है। ये लोक संगीत निमाड़ के दो ग्रामीण कम्पोज़र्स द्वारा बनाया गया है।
यह लोक संगीत सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। आपको जानकर (Nimadi Viral Har Bhola)हैरानी होगी कि मात्र 25 दिन में इस गाने को 6 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। देश भर में इस लोक संगीत को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस लोक संगीत को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वदेशी अपनाओं कि अपील के साथ दोनों कम्पोजर्स को फ़ोन करके बधाई दी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने भी की तारीफ
निमाड़ के दोनों कम्पोज़र्स और सिंगर को नागपुर बुलवाकर उनकी काफी प्रशंसा की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की जल्द ही लोग इनके ऑटोग्राफ के लिए तरसेंगे।
निमाड़ के इस लोक संगीत की डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान सहित कई शहरों के नेताओं ने इसे कैंपन के तौर चलाने इच्छा जताई है।
ये भी पढ़ें: आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर: जानें IRCTC की नई ट्रेन टिकट बुकिंग पॉलिसी, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें
यूट्यूब पर आरहें हैं लाखों व्यूज
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘हर बोला’ को ऐसे शानदार रिएक्शन मिल रहा है कि व्यूज की गिनती करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि ये अलग-अलग अकाउंट्स से देखे जा रहे हैं।
प्रमोशन के बिना ही हमें मिलियन व्यूज मिल गए हैं। शर्मा के अनुसार, सिर्फ उनके इंस्टा अकाउंट पर ही 6 मिलियन व्यूज और 5 लाख से ज्यादा शेयर हैं। लोगों ने इसे अपने स्टेटस और ब्रॉडकास्ट में भी खूब शेयर किया है।
हर ओर से कॉल आ रहे हैं, खासकर महाराष्ट्र के तिरोडा, नंदुरबार, जलगांव, नागपुर जैसी (Viral Har Bhola Song) जगहों से, यहां तक कि 4-5 विधायकों ने भी फोन किया कि हमारे चुनाव के लिए कैंपेन और रोड शो करें।
इसके अलावा राजस्थान, आंध्र प्रदेश और चेन्नई से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। यह देखकर हमें भी हैरानी हुई कि निमाड़ी कंटेंट लोगों को इतना पसंद आ रहा है, और ये साउथ में भी बहुत लोकप्रिय हो रहा है।
ये भी पढ़ें: MP Morena News: मुरैना में धंसा 50 साल पुराना कुआं, मलवे में दबे 9 लोग, 3 की हालत गंभीर