MP CM Kisan Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए दिवाली से पहले 2000 रुपए की सहायता राशि मिलने वाली है। सीएम किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त (Kisan Kalyan Yojana Second Kisat) कल यानी मंगलवार को जारी होगी। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। जनसंपर्क मध्य प्रदेश ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल 6000 रूपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती हैं। हितग्राही कृषकों को योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को जिला मंदसौर से किया जायेगा। #ashoknagar pic.twitter.com/58evtW1tcw
— PRO JS Ashok Nagar (@PROJSAshokNagar) October 28, 2024
साल में मिलते हैं 6000 रुपए
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत साल में कुल 6000 रुपये की राशि हितग्राही किसान परिवारों के खाते में 3 किश्तों में प्रदान की जाती है। 29 अक्टूबर मंगलवार को मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव पात्र किसान परिवारों को योजना की द्वितीय किश्त की राशि प्रदान करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण जिला/ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।
केंद्र से भी मिलते हैं 6000
मध्य प्रदेश के किसानों (MP Kisan) को कुल 12 हजार रुपए साल में मिलते हैं। केंद्र सरकार भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Kisan ) के तहत तीन किस्तों में किसानों को 2-2 हजार रुपए भेजती हैं। वहीं राज्य सरकार किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपए सालाना देती है। इस तरह किसानों को कुल 12 हजार रुपए मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर में मिठाई की दुकानों पर निगम का छापा: देहली स्वीट्स और ग्वाला रेस्टोरेंटर 7 हजार का जुर्माना
इन्हें मिलता है किसान कल्याण योजना का लाभ
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana MP) का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है, जो पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड हैं।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Diwali Sweets: राजस्थान के जयपुर में बनती है देश की सबसे खास मिठाई, हजारों में होती है 1 पीस की कीमत