Advertisment

MP CM IN Shirdi : नए साल पर पत्नी और बेटे संग सीएम शिवराज ने शिरडी के ​किए दर्शन

MP CM IN Shirdi : नए साल पर पत्नी और बेटे संग सीएम शिवराज ने शिरडी के ​किए दर्शन mp-cm-in-shirdi-cm-shivraj-along-with-wife-and-son-visited-shirdi-on-new-year-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP CM IN Shirdi : नए साल पर पत्नी और बेटे संग सीएम शिवराज ने शिरडी के ​किए दर्शन

भोपाल। MP CM IN Shirdi : सभी लोगों ने नए साल की शुरूआत प्रभु के दर्शनों के साथ की है। ऐसे में एमपी के सीएम शिवराज ने भी शिरडी में सांई बाबा के दर्शन के साथ शुरूआत की है। आपको बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ सांई बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।

Advertisment

नया साल के लक्ष्य तय —
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल की शुरूआत पर अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को शिरडी के साईंबाबा मंदिर में दर्शन-कर बाबा की पूजा अर्चना की और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उनके साथ पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने कहा कि वे नया संकल्प लेकर यहां से निकले हैं। अगले एक साल में जनता के लिए क्या काम करना है, उसका रोडमैप बनाया गया है। सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सब सुखी एवं निरोग रहें। सबका मंगल और कल्याण हो। हमारा देश और मध्यप्रदेश प्रगति, विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

MP Breaking News cm shivraj MP CM new year 2023 mp-cm-in-shirdi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें