Advertisment

CM Helpline Complaint: 2 लड्डू की कीमत तुम क्या जानो बाबू ? 15 अगस्त पर एक मिठाई कम मिली तो कर दी ग्राम सरकार की शिकायत

Madhya Pradesh CM Helpline Laddoo Complaint Case: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नौधा ग्राम सरकार के खिलाफ एक अजीब शिकायत सामने आई है। जिसमें एक ग्रामीण ने सरकार के जरिए ग्राम सरकार से लड्डू की मांग की है।

author-image
sanjay warude
CM Helpline Complaint

CM Helpline Complaint

Madhya Pradesh CM Helpline Laddoo Complaint Case: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नौधा ग्राम सरकार के खिलाफ एक अजीब शिकायत सामने आई है। जिसमें एक ग्रामीण ने सरकार के जरिए ग्राम सरकार से लड्डू की मांग की है।

Advertisment

दरअसल, 15 अगस्त 2025 को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एक लड्डू कम मिला तो ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट कर सरकार के जरिए दूसरे लड्डू की मांग कर डाली। शिकायत में ग्रामीण ने बताया कि उसे पंचायत कर्मचारी से एक ही लड्डू मिला था। अब ग्राम सरकार बाजार से दोबारा खरीदकर देंगी।

एक लड्डू नहीं देने से ग्रामीण नाराज

15 अगस्त 2025 को नौधा ग्राम पंचायत परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद ग्राम पंचायत के कर्मचारी ने लड्डू का वितरण किया। सभी लोगों को एक—एक लड्डू वितरित किया जा रहा था। इस बीच कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डू मांग लिए, लेकिन कर्मचारी एक लड्डू देकर आगे बढ़ गया। जिससे कमलेश कुशवाहा ग्राम सरकार पर नाराज हो गया। शिकायत में उन्होंने बताया कि

शिकायतकर्ता बोला-दो लड्डू मांगे थे

शिकायतकर्ता कमलेश कुशवाहा का कहना था कि उसने दो लड्डू मांगे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ एक लड्डू दिया गया। कर्मचारी का कहना था कि उन्हें एक—एक ही लड्डू देने को कहा गया है। जिससे नाराज होकर कमलेश ने सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम सरकार की कंप्लेंट कर दी और सरकार के जरिए दूसरा लड्डू दिलवाने की मांग की।

Advertisment

दोबारा लड्डू खरीदने का ​लिया निर्णय

ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, शिकायतकर्ता कमलेश कुशवाहा से कंप्लेंट वापस लेने को कहा है, लेकिन शिकायतकर्ता अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। ऐसे में ग्राम सरकार ने बाजार से दोबारा लड्डू खरीदने का निर्णय लिया है। जिसके बाद उन्हें दूसरा लड्डू भी दिया जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Jabalpur Accountant Case:आय से अधिक प्रॉपर्टी मामले में आरोपी का निधन, ED कोर्ट ने पत्नी, बेटे, बहू को दी 3-3 साल की सजा

Advertisment

Jabalpur Accountant Case

MP Jabalpur CGDA Accountant Disproportionate Assets Case: जबलपुर प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने जबलपुर कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट विभाग के पूर्व सहायक लेखाधिकारी की पत्नी, बेटे और बहू को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news CM Helpline local news MP CM Helpline Complaint Bhind Panchayat Office 2 Laddoo Madhya Pradesh CM Helpline Laddoo Complaint Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें