Advertisment

MP CM cabinet meeting : किसानों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, इस हिसाब से मिलेगा मुआवजा

MP CM cabinet meeting : किसानों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, इस हिसाब से मिलेगा मुआवजा mp-cm-cabinet-meeting-big-announcement-regarding-compensation-to-farmers-will-get-from-this-senses-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP CM cabinet meeting : किसानों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, इस हिसाब से मिलेगा मुआवजा

भोपाल। MP CM cabinet meeting : एमपी में सीएम शिवराज कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। आपको बता दें किसानों को लेकर सीएम CM shivraj ने एक अहम फैसला लिया है। सीएम ने कहा है कि अब गेहूं उपार्जन सहित अन्य कार्यों के लिए नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ को 29000 करोड़ रुपए की गारंटी निशुल्क देने का निर्णय लिया है।

Advertisment

सीहोर में खुलेंगे ये कॉलेज - MP CM cabinet meeting :  

  • आज लिए गए फैसले में सीहोर जिले को एक बड़ी सौगात देते हुए यहां सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें इसके लिए 714 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
  • बैठक में प्रदेश में 730 पीएम श्री स्कूल खोलने के प्रस्‍ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
  • मध्य प्रदेश विशेष की ब्रांडिंग के लिए प्रदेश में बनाई जाने वाली फिल्मों को दिए जाने वाले विशेष अनुदान के प्रविधान को समाप्त किया गया है।
  • गेहूं उपार्जन सहित अन्य कार्यों के लिए नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ को 29000 करोड़ रुपए की गारंटी निशशुल्क देने का निर्णय लिया गया।
  • प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राजस्व के नियमों के अनुरूप दी जाएगी।
    खाद का एडवांस भी किसानों को दिया जाएगा।
  • साथ ही किसानों को फसल बीमा भी अलग से दिलाया जाएगा।
  • वहीं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का तत्काल आकलन कर किसानों को राहत दी जाए। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कोई भी किसान जिसकी फसल प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई है। वह मुआवजे से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रविधान रखा गया है।

bhopal news bhopal latest news bhopal samachar BHOPAL NEWS today MP CM cabinet meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें