Advertisment

MP CM Action : सीएम ने लापरवाही बरतने पर अधिकारी को किया सस्पेंड

author-image
Bansal News
MP CM Action : सीएम ने लापरवाही बरतने पर अधिकारी को किया सस्पेंड

नटेरन। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह कार्रवाई काम न किए जाने पर की गई है। इस दौरान सीएम ने कहा है कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अच्छा काम करने वालों को कंधे पर बिठाउंगा और लापरवाह और भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ूंगा। सीएम ने य कार्रवाई नटेरन, जिला विदिशा में आयोजित 'समरसता सम्मेलन' के दौरान की।

Advertisment

इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में हैं। 3 दिसंबर को डिंडौरी जिले के बिलगड़ा बांध पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई। वहीं विभाग के जवाबदार अधिकारी-कर्मचारियों नाराजगी जताई। इस दौरान सीएम बांध और नहर में लापरवाही बरतने पर नाराज हुए। बांध के निरीक्षण के दौरान सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। सीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्यपालन यंत्री वंश कुमार सांड्या, SDO महेंद्र कुमार रोहितास, उपयंत्री एसके चौधरी को निलंबित कर दिया था।

वहीं 5 दिसंबर के दिन सीएम का उड़नखटोला अचानक हरदा जिले के ग्राम छीपानेर में अचानक उतरने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। सीएम यहां अचानक औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का अवलोकन और छीपानेर से हरदा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। वहीं अब नटेरन में जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।

CM madhya pradesh shivraj singh chauhan suspended big action District Planning Officer mp cm action nateren Shivraj Singh suspended the officer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें