/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Action.webp)
MP CM Action
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Samadhan Online Review Meeting: मध्यप्रदेश में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 जिलों के नागरिकों से सीधी बात की। जिसमें लापरवाह चार पटवारी, एक बहुउद्देशीय कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। जबकि संविदा लेखापाल समेत एक आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है। बालाघाट के डीएफओ को शोकाज जारी करने और 4 तहसीलदारों पर कार्रवाई के लिए कहा हैं।
पांच साल से बांस काटने की मजदूरी नहीं मिली
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 12 जिलों के नागरिकों से सीधी बात की। इसमें बालाघाट के शुत्रलाल पनकू ने चर्चा में बताया कि पिछले पांच साल से उसे बांस काटने की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को निर्देश दिए कि बालाघाट के डीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
प्रसूति सहायता की राशि रोकी, सेवा समाप्त
देवास जिले में प्रसूति सहायता स्कीम में कुछ उम्मीदवारों की राशि रोकने पर आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर और तत्कालीन संविदा लेखापाल की सेवा समाप्त कर दी गई है। एक बहुउद्देशीय कार्यकर्ता को भी निलंबित कर दिया है। एक जिला अस्पताल प्रबंधक के दो इंक्रीमेंट भी रोके हैं।
मौके पर पेंशन का किया समाधान
उमरिया में एक रिटायर कर्मचारी के परिजनों को पेंशन नहीं मिलने की शिकायत मिली, जिसका सीएम मोहन यादव ने मौके पर ही समाधान कर दिया। सीएम मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों के नागरिकों से सीधी बात
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कुछ जिलों के नागरिकों से बात की। जिसमें बालाघाट, उमरिया, देवास, भिंड, पन्ना, शहडोल, मऊगंज, कटनी, पांढुर्णा, टीकमगढ़, रायसेन और दमोह शामिल हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Government Job Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में इन 399 पदों के लिए आवेदन शुरू, पौने दो लाख तक सैलरी, जानें पूरी प्रोसेस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Government-Job-Vacancy-2025-750x472.webp)
MP Employees Selection Board (MPESB) Government Job Vacancy 2025 Details Update: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें