Advertisment

Supreme Court Order: MP सिविल जज भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इंटरव्यू और रिजल्ट जारी करने की मिली अनुमति

MP Civil Judge Recruitment: मध्यप्रदेश में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 2022 की भर्ती प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी है। जानिए क्या था पूरा विवाद और अब आगे क्या होगा।

author-image
anjali pandey
Supreme Court Order: MP सिविल जज भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इंटरव्यू और रिजल्ट जारी करने की मिली अनुमति

MP Civil Judge Recruitment Supreme Court Order 2025: मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी पड़ी सिविल जज (जूनियर डिवीजन - एंट्री लेवल) 2022 भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करने और नतीजे घोषित करने की अनुमति दे दी है, जिससे करीब दो साल से लटकी इस परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस एएस चंदूरकर की बेंच ने यह आदेश हाई कोर्ट की ओर से पेश हुए वकील अश्विनी कुमार दुबे की दलीलों को सुनने के बाद दिया। उन्होंने कहा कि दोबारा परीक्षा कराना असंवैधानिक और अव्यावहारिक होगा, जिससे विवाद और बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें : MG M9 Launch Date: इस दिन होगी MG की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV M9 लॉन्च, बस इतने में करें बुकिंग, जानें क्या है खास  

कितने अभ्यर्थियों पर पड़ेगा असर?

हाईकोर्ट ने कोर्ट को बताया कि 77 अभ्यर्थी पहले ही मुख्य परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन नियमों में बदलाव को लेकर उठे विवाद की वजह से पूरी प्रक्रिया पर रोक लग गई थी।

Advertisment

क्या था विवाद?

नियम में बदलाव बना विवाद की वजह

जून 2023 में मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा नियम, 1994 में संशोधन कर सिविल जज परीक्षा के लिए 3 साल की वकालत अनिवार्य कर दी गई थी। हालांकि, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उन लॉ ग्रेजुएट्स को छूट दी गई थी जिन्होंने 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।

अभ्यर्थियों ने किया था नियम को चुनौती

इसके बावजूद ज्योत्सना दोहालिया और वर्षा श्रीवास्तव नाम की दो अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की। उनका तर्क था कि संशोधित नियमों के अनुसार वे पात्र थीं, लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिला।

हाई कोर्ट ने की थी 77 अभ्यर्थियों की अयोग्यता की घोषणा

हाईकोर्ट ने इन दलीलों के आधार पर पूर्व में सफल घोषित 77 अभ्यर्थियों को अयोग्य करार देते हुए भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ हाईकोर्ट और चयनित उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

Advertisment

अब क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब साक्षात्कार (इंटरव्यू) प्रक्रिया पूरी होगी और नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा और न्यायिक व्यवस्था में नई नियुक्तियों का रास्ता खुलेगा।

ये भी पढ़ें : MP Education Portal: निजी डोमेन की मान्यता न सिक्योरिटी ऑडिट, एजुेकशन पोर्टल 3.0 में पब्लिक क्लाउड से डेटा लीक की आशंका

MP Civil Judge Recruitment supreme court order 2025 MP judiciary vacancy civil judge result date civil judge interview news MP judicial services 2022 MP high court judge recruitment law graduate eligibility rule मध्यप्रदेश सिविल जज भर्ती सुप्रीम कोर्ट आदेश सिविल जज इंटरव्यू 2025 सिविल जज रिजल्ट डेट एमपी न्यायिक सेवा भर्ती सिविल जज परीक्षा विवाद वकालत नियम विवाद एमपी हाई कोर्ट जज भर्ती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें