Advertisment

MP नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी की तैयारियां तेज, चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक आज, सीएम भी होंगे शामिल

MP नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी की तैयारियां तेज, चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक आज, CM और वीडी शर्मा भी होंगे शामिलMP Civic Body Elections BJP Chunav Sanchalan Samiti first meeting today CM Shivraj VD Sharma will also be present BJP Election steering committee

author-image
Sonu Singh
MP नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी की तैयारियां तेज, चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक आज, सीएम भी होंगे शामिल

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Civic Body Election) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए निकाय चुनाव संचालन समिति (BJP Chunav Sanchalan Samiti) भी गठित की जा चुकी है। आज बीजेपी की इसी संचालन समिति की पहली बैठक होने जा रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी शामिल होंगे। मीटिंग में निकाय चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा और आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।

Advertisment

निकाय चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
प्रदेश में मार्च-अप्रैल में संभावित नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। बैठक में चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। वहीं पार्टी ने आज जिला अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई है। इसमें भी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति और प्रत्याशी चयन पर चर्चा की जा सकती है।

कुल 22 सदस्यों की है संचालन समिति
गौरतलब है कि, निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार देर शाम चुनाव संचालन समिति की घोषणा की थी। चुनाव संचालन समिति में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को संचालन समिति का संयोजक बनाया गया है। जबकि दो सह संयोजक विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी बनाए गए हैं। इस सिमित में कुल 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

बीजेपी की नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति में शैलेंद्र डागा रतलाम, देवेंद्र वर्मा खंडवा, अतुल पटेल बुरहानपुर, शशांक श्रीवास्तव कटनी, प्रभात साहू जबलपुर, शेषराव यादव छिंदवाड़ा, वीरेंद्र गुप्ता रीवा, विनोद यादव सतना, कांतदेव सिंह सिंगरौली, जयसिंह मरावी शहडोल,अलकेश आर्य बैतूल, समीक्षा गुप्ता ग्वालियर, प्रदीप लारिया सागर, सोनू गहलोत उज्जैन, व रमेश रंगलानी बालाघाट बनाए गए हैं। समिति में मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक रामपाल सिंह आदि को विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP bjp mp bjp VD Sharma BJP meeting BJP Chunav Sanchalan Samiti BJP Chunav Sanchalan Samiti first meeting BJP Chunav Sanchalan Samiti meeting BJP Election steering committee Chunav Sanchalan Samiti Civic Body Election MP Civic Body Elections Urban Body Election Steering Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें