MP CIC Vijay Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) विजय यादव बन गए हैं। मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। उनके साथ-साथ सूचना आयुक्त के रूप में उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) ने भी शपथ ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव मौजूद रहे।
MP के मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव: राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्तों को भी दिलाई शपथ, CM मोहन यादव रहे मौजूद#MPNews #ChiefInformationCommissioner #VijayYadav #CMMohanYadav https://t.co/fKTq0kGXTZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 17, 2024
राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शपथ के बाद सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मुख्य सूचना आयुक्त को पुष्प के गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग में लंबे समय के मुख्य सूचना आयुक्त और 3 सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां की गई हैं।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सबसे पहले विजय यादव को शपथ दिलाई। इसके बाद सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और आखिर में ओमकार नाथ ने शपथ ली।
इतने दिनों से खाली पड़ा था मुख्य सूचना आयुक्त का पद
मध्य प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 10 सूचना आयुक्त के पद हैं, लेकिन आज तक कभी भी पूरे नहीं भरे गए। मार्च 2024 से ये पद खाली हैं, जिसके चलते द्वितीय अपील और शिकायतों पर निर्णय नहीं हो पा रहे थे। काम ठप होने के चलते करीब 16000 हजार से ज्यादा मामले लंबित हो चुके हैं।
हाईकोर्ट में दायर थी याचिका
बता दें कि सूचना आयोग में पिछले 5 महीनों से सभी पदों के खाली होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। इसके बाद बीते सोमवार को मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए 59 और सूचना आयुक्त पद के लिए प्राप्त 185 आवेदनों पर चर्चा की गई थी।
चयन समिति की बैठक में काफी देर चर्चा होने के बाद रिटायर्ड स्पेशल DG विजय यादव को मुख्य सूचना आयुक्त और उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद), वंदना गांधी (समाजसेवी) और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) का चयन हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें: 74वें जन्मदिन पर Brand मोदी की कहानी: देश-दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 10 लाख के सूट से लेकर पहनते हैं 14 लाख का चश्मा